रामनगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। सरयू के तटों पर लाखों दीपों की रौशनी ने ऐसा समां बांधा कि धरा से नभ तक अद्भुत आभा बिखर गई...
अयोध्या दीपोत्सव : सरयू के घाटों पर लाखों दीपों की रोशनी से जगमग हुई रामनगरी, धरा से नभ तक बिखरी दिव्य आभा
Oct 30, 2024 19:06
Oct 30, 2024 19:06
लाखों दीपों से सरयू तट का आलोकित दृश्य
अयोध्या का यह दीपोत्सव ऐतिहासिक महत्व का है, क्योंकि इस वर्ष सरयू के तट पर एक साथ लाखों दीप जलाए गए, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की ओर एक बड़ा कदम है। घाटों पर सजाए गए इन दीपों ने न सिर्फ रामनगरी को रोशन किया, बल्कि श्रद्धालुओं के दिलों में भी भक्ति का दीप प्रज्वलित किया। चारों ओर दीयों की रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट ने ऐसा आभास दिया मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की महाआरती
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति रही, जिन्होंने सरयू तट पर महाआरती का नेतृत्व किया। वेदाचार्यों और साधु-संतों के साथ मिलकर उन्होंने महाआरती की, जिससे संपूर्ण वातावरण में दिव्यता का संचार हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन भगवान राम के आदर्शों और उनकी धरोहर को समर्पित है। हम इस आयोजन के माध्यम से अयोध्या के वैभव को पूरे विश्व के सामने लाना चाहते हैं।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
दीपोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जल, थल और नभ में कड़ी चौकसी रखी गई। पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान घाटों पर तैनात थे, जबकि ड्रोन कैमरों से भी सुरक्षा पर नजर रखी जा रही थी।देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और दीपोत्सव के इस अनोखे पर्व का हिस्सा बने हैं। सरयू तट पर उपस्थित लोगों ने बताया कि इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनना उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव है। हर कोई इस दिव्यता में सराबोर है और रामनगरी की इस आभा को देखकर श्रद्धालुओं ने भगवान राम की महिमा का गुणगान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक झांकियां
दीपोत्सव के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और भगवान राम के जीवन की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। श्रीराम के वनवास से लेकर उनके राज्याभिषेक तक के विभिन्न प्रसंगों को चित्रित किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भगवान राम के जीवन से जोड़ दिया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और दीपोत्सव के इस अनोखे पर्व का हिस्सा बने। सरयू तट पर उपस्थित लोगों ने बताया कि इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनना उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव है। हर कोई इस दिव्यता में सराबोर था, और रामनगरी की इस आभा को देखकर श्रद्धालुओं ने भगवान राम की महिमा का गुणगान कर रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें