उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक होटल के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजा की...
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अयोध्या दौरा : हनुमानगढ़ी में किया दर्शन, मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा
Dec 15, 2024 14:34
Dec 15, 2024 14:34
आज भगवान प्रभु श्री राम जी की पावन नगरी अयोध्या स्थित श्री हनुमान गढ़ी में दर्शन पूंजन कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/Elb2tpSQ4P
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 15, 2024
स्थगित करनी पड़ी बैठक
इसके बाद उपमुख्यमंत्री को सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा। फिर उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट पर विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
एयरपोर्ट पर समर्थकों द्वारा बृजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने अयोध्या में आगामी मेलों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर किया आग्रह
बृजेश पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडेय से मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए पूरी तरह से जुटने का आग्रह किया। करुणाकर पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष मामला : AI इंजीनियर के पिता ने पोते के लिए लगाई गुहार, बोले- चाहता हूं कि वह हमारे साथ रहे...