सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव : पांच महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनावी सरगर्मी तेज, टेंडर वोटिंग के लिए 16 दिसंबर तक करें आवेदन

 पांच महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनावी सरगर्मी तेज, टेंडर वोटिंग के लिए 16 दिसंबर तक करें आवेदन
UPT | सोनभद्र बार एसोसिएशन

Dec 15, 2024 17:09

सोनभद्र बार एसोसिएशन के निर्वाचन सत्र 2024-25 के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें पांच प्रमुख पदों पर मुकाबला होगा। इन पदों के लिए कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, और 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी। चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है, और वकील मतदाता अपनी पसंदीदा दावेदारों के पक्ष में सक्रिय हो गए हैं।

Dec 15, 2024 17:09

Short Highlights
  • 16 दिसंबर को 18 प्रत्याशियों को वितरित की जाएगी मतदाता सूची
  •  17 दिसंबर को होगी टेंडर वोटिंग
  •  20 दिसंबर को मतदान व 21 दिसंबर को होगी मतगणना

 

Sonbhadra News : सोनभद्र बार एसोसिएशन के निर्वाचन सत्र 2024-25 के लिए हो रहे मतदान के लिए सिर्फ पांच पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद पर मुकाबला होगा। इसके लिए कुल 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 16 दिसंबर को मतदाता सूची प्रत्याशियों को वितरित की जाएगी, जबकि टेंडर वोटिंग के लिए 16 दिसंबर तक वकील मतदाताओं को अपना आवेदन करना होगा, तभी 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग में शामिल किया जाएगा। 20 दिसंबर को मतदान व 21 दिसंबर को मतगणना होगी। उधर प्रत्याशी समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क में जुट गए हैं। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

पांच पदों पर 18 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र ने बताया कि पांच पदों पर 18 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है जिसके लिए मतदान होगा। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव व ओम प्रकाश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गोविंद प्रसाद मिश्र व शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी अखिलेश कुमार पांडेय,अरुण कुमार सिंघल व योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय व वीरेंद्र कुमार सिंह एवं सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए 7 प्रत्याशी अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, राहुल जैन व श्याम किशोर मिश्र शामिल हैं। 

मतदाता सूची का वितरण 16 दिसंबर को 
उन्होंने यह भी बताया कि 16 दिसंबर को 18 प्रत्याशियों को मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा टेंडर वोटिंग करने के लिए 16 दिसंबर को आवेदन करना होगा, अन्यथा 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। 20 दिसंबर को मतदान तथा 21 दिसंबर को मतगणना होगी। उधर प्रत्याशी  समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क में जुट गए हैं। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

Also Read

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने कैदियों से किया सीधा संवाद, सुविधाओं का लिया जायजा

15 Dec 2024 04:56 PM

सोनभद्र जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण : जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने कैदियों से किया सीधा संवाद, सुविधाओं का लिया जायजा

जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों से मिलकर उनके स्वास्थ्य, भोजन और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही जेल में चल रही व्यवस्थाओं की गहन समीक्ष... और पढ़ें