अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावेदारों को मनाने की जिम्मेदारी संभाली...
भाजपा का मिल्कीपुर चुनाव पर फोकस : नाराज नेताओं को मनाने में जुटे सीएम योगी, जीत के लिए नेताओं ने कसी कमर
Jan 20, 2025 00:42
Jan 20, 2025 00:42
Ayodhya News : अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावेदारों को मनाने की जिम्मेदारी संभाली। मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और गोंसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) को लखनऊ बुलाकर उनसे मुलाकात की और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की। इसके अलावा भाजपा के जिला मंत्री और टिकट के दावेदार राधेश्याम त्यागी से भी फोन पर बात की और चुनाव में पूरी ताकत से जुटने की अपील की।
सीएम योगी ने की बैठक
मिल्कीपुर से विधायक रह चुके गोरखनाथ बाबा की नाराजगी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बुलाकर दूर किया। गोरखनाथ बाबा का कहना था कि उनकी छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है और यदि जनता में उनकी छवि खराब है, तो चुनाव में उनका क्या काम। मुख्यमंत्री ने उन्हें समझाया कि उनका साथ पार्टी को मजबूत कर रहा है और उनकी अहमियत को समझते हुए भाजपा उन्हें चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। इसके बाद गोरखनाथ बाबा ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
ब्राह्मण वोटरों को साधने का प्रयास
भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु के नामांकन के बाद ब्राह्मण चेहरा इंद्रप्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) से नाराजगी की खबरें सामने आईं। दरअसल उनके चुनाव कार्यालय की होर्डिंग्स में उनका स्थान न मिलने से ब्राह्मण वोटरों में असंतोष था। इसे लेकर भाजपा में खलबली मच गई। मुख्यमंत्री योगी ने खब्बू तिवारी से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही गोसाईगंज क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान भी मुख्यमंत्री से किया। खब्बू तिवारी ने मया महबूब, दिलासीगंज, उनियार-महबूबगंज के फ़ोरलेन के मुद्दे को उठाया और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
सीएम योगी ने राधेश्याम त्यागी से की फोन पर बातचीत
सीएम योगी ने भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल पूछा। राधेश्याम त्यागी की तबीयत खराब होने के बाद सीएम ने उन्हें चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटने के लिए प्रेरित किया। राधेश्याम त्यागी की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा के अन्य नेताओं ने भी प्रयास किए थे। शुक्रवार देर रात प्रचार करते समय उनकी तबीयत खराब हुई थी और वे गश खाकर गिर पड़े थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भाजपा ने चुनाव में पूरी ताकत लगाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाई है। पार्टी के कद्दावर नेताओं ने नाराज दावेदारों से मिलकर उनकी नाराजगी दूर की और उन्हें चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अब सभी नेताओं का फोकस चुनाव जीतने पर है।
Also Read
19 Jan 2025 09:08 PM
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे रामलला के मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति देखने रविवार को मन्दिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें