पुरुष टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराकर चैंपियन बनने का गौरप प्राप्त किया। इससे पहले महिलाओं ने नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर जीत दर्ज की थी।
भारत खो-खो में बना वर्ल्ड चैंपियन : महिला और पुरुष टीम ने जीता खिताब, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
Jan 19, 2025 23:43
Jan 19, 2025 23:43
- दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए दोनों फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराया
- पूरे प्रतियोगिता में अजेय रही भारतीय महिला और पुरुष टीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
भारतीय टीम की इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज भारतीय खो-खो के लिए एक शानदार दिन है। खो-खो विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष खो-खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच खो खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी।
उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है। इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है। उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।Today’s a great day for Indian Kho Kho.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2025
Incredibly proud of Indian Men's Kho Kho team for winning the Kho Kho World Cup title. Their grit and dedication is commendable. This win will contribute to further popularising Kho Kho among the youth. pic.twitter.com/OvzUV6SpX0
सीएम योगी ने जताई खुशीCongratulations to the Indian women’s team on winning the first-ever Kho Kho World Cup! This historic victory is a result of their unparalleled skill, determination and teamwork.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2025
This triumph has brought more spotlight to one of India’s oldest traditional sports, inspiring… pic.twitter.com/5lMftjZB5Z
भारतीय टीम की इस शानदार उपलब्धि पर सीएम योगी ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारतीय महिला टीम एवं भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर हार्दिक बधाई! यह ऐतिहासिक जीत आप सभी की दृढ़ इच्छा शक्ति, अद्वितीय खेल कौशल एवं टीम भावना का प्रमाण है। सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाएं!
भारतीय पुरुष टीम ने दिखाया दमभारतीय महिला टीम एवं भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 19, 2025
यह ऐतिहासिक जीत आप सभी की दृढ़ इच्छा शक्ति, अद्वितीय खेल कौशल एवं टीम भावना का प्रमाण है।
सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
पुरुष फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस चुना। पहली पारी में भारत ने 26 पॉइंट्स हासिल किए, जबकि नेपाल को एक भी पॉइंट नहीं मिला। टीम इंडिया नेपाल को एक बार ऑलआउट करने में भी कामयाब रही। भारत ने पहली पारी में 26-0 की बढ़त ली। दूसरी पारी में नेपाल ने चेज किया और टीम ने 18 पॉइंट्स बटोरे। हाफ टाइम के बाद स्कोर 26-18 से भारत के पक्ष में रहा। तीसरी पारी में भारत ने 28 पॉइंट्स हासिल किए। नेपाल की टीम 4 मिनट के अंदर ही ऑलआउट हो गई, टीम एक भी ड्रीम रन नहीं बना सकी। तीसरे टर्न के बाद भारत ने 54-18 के अंतर से बढ़त बनाए रखी। चौथे टर्न में भी नेपाल की टीम 18 ही पॉइंट्स ले सकी और भारत ने 54-36 के अंतर से वर्ल्ड कप जीत लिया।
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 of the World, Champions of 𝐊𝐇𝐎 𝐊𝐇𝐎 🇮🇳🏆#TeamIndia claims the first-ever #KhoKhoWorldCup in style, undefeated! 🔥👏#KKWC2025 #TheWorldGoesKho #Khommunity #KhoKho #KKWCMen pic.twitter.com/1exiKI5Q0v
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
भारतीय महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन
महिलाओं के फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस करना चुना। भारत ने पहली पारी में एकतरफा दबदबा दिखाया और 34 पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी पारी में नेपाल ने चेज किया और 24 पॉइंट्स बटोरे, इस टर्न में भारत को भी एक पॉइंट मिल गया। हाफ टाइम के बाद भारत ने 35-24 के अंतर से बढ़त बनाए रखी। तीसरी पारी में भारत ने बढ़त का अंतर और भी ज्यादा कर लिया। टीम ने इस टर्न में 38 पॉइंट्स बटोरे और स्कोर 73-24 से अपने हक में कर लिया। चौथी और आखिरी पारी में नेपाल 16 ही पॉइंट्स बटोर पाई, जबकि भारत ने 5 पॉइंट्स हासिल कर लिए। 78-40 की स्कोर लाइन के साथ फाइनल खत्म हुआ और इंडिया विमेंस टीम पहले वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई।
👸 𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐦𝐚𝐝𝐞 🇮🇳🏆
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
Congratulations to #TeamIndia women for claiming the 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭-𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐊𝐡𝐨 𝐊𝐡𝐨 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐂𝐮𝐩 👏#KhoKhoWorldCup #KKWC2025 #TheWorldGoesKho #Khommunity #KhoKho #KKWCWomen pic.twitter.com/tqlBPbTIdc
प्रतियोगिता में अजेय रही पुरुष और महिला टीम
महिलाओं के ग्रुप में 19 टीमों ने हिस्सा लिया। इंडिया विमेंस ग्रुप-ए में ईरान, मलेशिया और साउथ कोरिया के साथ थी। टीम ने साउथ कोरिया को 176-18, ईरान को 100-16 और मलेशिया को 100-20 के बहुत बड़े अंतर से हराया। टीम ने ग्रुप स्टेज में टॉप कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66-16 से मुकाबला जीता। फाइनल में भी इंडिया विमेंस का दबदबा दिखा और टीम ने 78-40 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में नेपाल इकलौती ऐसी टीम रही, जिसने भारत के खिलाफ हार का अंतर 50 से कम पॉइंट्स का रखा।
😍 A victory to remember, a triumph to cherish forever! ✨
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
📸 #TeamIndia women celebrate their historic win of the inaugural #KhoKhoWorldCup! 🏆#TheWorldGoesKho #Khommunity #KhoKho #KKWCWomen #KKWC2025 pic.twitter.com/VmBlNRtjrU
मेंस इवेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत के ग्रुप में पेरु, ब्राजील, भूटान और नेपाल थी। टीम ने नेपाल को 42-37, ब्राजील को 66-34, पेरु को 70-38 और भूटान को 71-34 के अंतर से हराया। क्वार्टर फाइनल में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 100-40 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 62-42 से हराया। नेपाल को टूर्नामेंट में 2 ही हार मिली, दोनों बार टीम को भारत ने हराया। पहले ग्रुप स्टेज में करीबी अंतर से, फिर फाइनल में बड़े अंतर से। नेपाल ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में ईरान को हराया था। टीम ने ग्रुप स्टेज में भी 3 मैच जीते थे।
This is what winning the #KhoKhoWorldCup feels like 😍🏆
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
Congratulations, #TeamIndia! What an epic victory! 👏🔥#TheWorldGoesKho #Khommunity #KhoKho #KKWCMen #KKWC2025 pic.twitter.com/KPTOx1sN1h
Also Read
20 Jan 2025 01:48 AM
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शादी की फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया है। नीरज चोपड़ा ने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत... और पढ़ें