भारत खो-खो में बना वर्ल्ड चैंपियन : महिला और पुरुष टीम ने जीता खिताब, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

महिला और पुरुष टीम ने जीता खिताब, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
UPT | महिला और पुरुष टीम ने जीता खिताब

Jan 19, 2025 23:43

पुरुष टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराकर चैंपियन बनने का गौरप प्राप्त किया। इससे पहले महिलाओं ने नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर जीत दर्ज की थी।

Jan 19, 2025 23:43

Short Highlights
  • दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए दोनों फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराया
  • पूरे प्रतियोगिता में अजेय रही भारतीय महिला और पुरुष टीम
Kho-Kho World Cup-2025 : भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पुरुष टीम ने भी खो-खो विश्व कप-2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पुरुष टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इससे पहले महिलाओं ने नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर जीत दर्ज की थी। खो-खो वर्ल्ड कप 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में खेला गया। भारत की दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रहीं। जबकि नेपाल की दोनों टीमों को भारत के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा। चैंपियन बनने के बाद भारत की दोनों टीमों ने तिरंगे के साथ विक्ट्री लैप लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई 
भारतीय टीम की इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज भारतीय खो-खो के लिए एक शानदार दिन है। खो-खो विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष खो-खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच खो खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी। उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है। इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है। उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सीएम योगी ने जताई खुशी
भारतीय टीम की इस शानदार उपलब्धि पर सीएम योगी ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारतीय महिला टीम एवं भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर हार्दिक बधाई! यह ऐतिहासिक जीत आप सभी की दृढ़ इच्छा शक्ति, अद्वितीय खेल कौशल एवं टीम भावना का प्रमाण है। सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाएं! भारतीय पुरुष टीम ने दिखाया दम
पुरुष फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस चुना। पहली पारी में भारत ने 26 पॉइंट्स हासिल किए, जबकि नेपाल को एक भी पॉइंट नहीं मिला। टीम इंडिया नेपाल को एक बार ऑलआउट करने में भी कामयाब रही। भारत ने पहली पारी में 26-0 की बढ़त ली। दूसरी पारी में नेपाल ने चेज किया और टीम ने 18 पॉइंट्स बटोरे। हाफ टाइम के बाद स्कोर 26-18 से भारत के पक्ष में रहा। तीसरी पारी में भारत ने 28 पॉइंट्स हासिल किए। नेपाल की टीम 4 मिनट के अंदर ही ऑलआउट हो गई, टीम एक भी ड्रीम रन नहीं बना सकी। तीसरे टर्न के बाद भारत ने 54-18 के अंतर से बढ़त बनाए रखी। चौथे टर्न में भी नेपाल की टीम 18 ही पॉइंट्स ले सकी और भारत ने 54-36 के अंतर से वर्ल्ड कप जीत लिया।
भारतीय महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन
महिलाओं के फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस करना चुना। भारत ने पहली पारी में एकतरफा दबदबा दिखाया और 34 पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी पारी में नेपाल ने चेज किया और 24 पॉइंट्स बटोरे, इस टर्न में भारत को भी एक पॉइंट मिल गया। हाफ टाइम के बाद भारत ने 35-24 के अंतर से बढ़त बनाए रखी। तीसरी पारी में भारत ने बढ़त का अंतर और भी ज्यादा कर लिया। टीम ने इस टर्न में 38 पॉइंट्स बटोरे और स्कोर 73-24 से अपने हक में कर लिया। चौथी और आखिरी पारी में नेपाल 16 ही पॉइंट्स बटोर पाई, जबकि भारत ने 5 पॉइंट्स हासिल कर लिए। 78-40 की स्कोर लाइन के साथ फाइनल खत्म हुआ और इंडिया विमेंस टीम पहले वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई।
प्रतियोगिता में अजेय रही पुरुष और महिला टीम
महिलाओं के ग्रुप में 19 टीमों ने हिस्सा लिया। इंडिया विमेंस ग्रुप-ए में ईरान, मलेशिया और साउथ कोरिया के साथ थी। टीम ने साउथ कोरिया को 176-18, ईरान को 100-16 और मलेशिया को 100-20 के बहुत बड़े अंतर से हराया। टीम ने ग्रुप स्टेज में टॉप कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66-16 से मुकाबला जीता। फाइनल में भी इंडिया विमेंस का दबदबा दिखा और टीम ने 78-40 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में नेपाल इकलौती ऐसी टीम रही, जिसने भारत के खिलाफ हार का अंतर 50 से कम पॉइंट्स का रखा।
मेंस इवेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत के ग्रुप में पेरु, ब्राजील, भूटान और नेपाल थी। टीम ने नेपाल को 42-37, ब्राजील को 66-34, पेरु को 70-38 और भूटान को 71-34 के अंतर से हराया। क्वार्टर फाइनल में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 100-40 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 62-42 से हराया। नेपाल को टूर्नामेंट में 2 ही हार मिली, दोनों बार टीम को भारत ने हराया। पहले ग्रुप स्टेज में करीबी अंतर से, फिर फाइनल में बड़े अंतर से। नेपाल ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में ईरान को हराया था। टीम ने ग्रुप स्टेज में भी 3 मैच जीते थे।

Also Read

नीरज चोपड़ा ने अचानक शादी की फोटो शेयर कर चौंकाया, सोनीपत टेनिस की प्लेयर संग विवाह बंधन में बंधे

20 Jan 2025 01:48 AM

नेशनल Neeraj Chopra Marriage : नीरज चोपड़ा ने अचानक शादी की फोटो शेयर कर चौंकाया, सोनीपत टेनिस की प्लेयर संग विवाह बंधन में बंधे

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शादी की फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया है। नीरज चोपड़ा ने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत... और पढ़ें