बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमले और अत्याचार ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार को रामनगरी अयोध्या में भी बांग्लादेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा...
Ayodhya News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रामनगरी में उबाल, सड़क पर उतरे साधु-संत और आमजन
Dec 03, 2024 18:57
Dec 03, 2024 18:57
Ayodhya News : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमले और अत्याचार ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार को रामनगरी अयोध्या में भी बांग्लादेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। गुलाबबाड़ी से गांधी पार्क तक जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, तमाम साधु संत, आमजन, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। आक्रोश रैली में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
'शांतिप्रिय देशों के लोग बांग्लादेश पर दबाव डालें'
आक्रोश रैली में भगवान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि हमें कष्टों को भूल जाने की आदत है, क्योंकि भगवान में हमारी आस्था और विश्वास है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में समाज की स्थापना के लिए भारत ने मदद की। अब शांतिप्रिय देशों के लोग बांग्लादेश पर दबाव डालें ताकि वहां हिंदू समाज की सुरक्षा हो सके। महासचिव चंपत राय ने यह भी कहा कि भारत ने बांग्लादेश में समाज की रक्षा के लिए सहायता की, जबकि पाकिस्तान बस देखता रह गया, जिसके कारण बंगाल बांग्लादेश बन गया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध
इतना ही नहीं, भारत ने बांग्लादेश को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए हर प्रकार का सहयोग दिया। ऐसे में अयोध्या में रहकर हम बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए इस कृत्य की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सरकार का दायित्व है कि वह समाज की रक्षा करे और अन्याय को रोके। वर्तमान में बांग्लादेश की सरकार अल्पसंख्यक समाज की रक्षा करने में विफल रही है। दुनिया चाहे इसे माने या न माने, लेकिन जो देश अपने आप को शांति प्रिय मानते हैं, उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इन देशों को बांग्लादेश की सरकार पर दबाव डालने के लिए प्रेरित करें ताकि वहां हिंदू समाज की रक्षा हो सके।
'बांग्लादेश होश में आओ, हिंदू एकता जिंदाबाद'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में 'बांग्लादेश होश में आओ, हिंदू एकता जिंदाबाद, देश का हिंदू अब नहीं सहेगा' के नारे लगते रहे। संघ के अनुषांगिक संगठनों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अधिवक्ता परिषद एवं हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े सामाजिक और राजनीतिक दलों ने बढ़कर हिस्सा लिया सभी एक स्वर में बांग्लादेश में हो रहे हो हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की घोर निंदा की।
जन आक्रोश रैली में इनकी भी रही सहभागिता
जन आक्रोश रैली में प्रमुख रूप से महानगर संघचालक विक्रम प्रसाद पांडे, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अधिवक्ता केएन सिंह, महानगर कार्यवाहक सुदीप, कमल चंद्र गुप्ता, प्रेम प्रकाश, सुनील कुमार, रत्नेश सिंह, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, समरसता प्रमुख दिनेश जायसवाल, विनोद तिवारी, वीरेश्वर शर्मा, अवध किशोर, मुकेश तोलानी, शासकीय अधिवक्ता श्रीधर मिश्र, राकेश सहदेव, पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल, राम नंदन तिवारी, राजीव जैन, जयप्रकाश पांडेय, अधिवक्ता परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा, अधिवक्ता कर्मवीर सिंह, अधिवक्ता आशुतोष पांडे, प्रमोद शंकर पांडे, पुजारी सुदर्शन दास सहित तमाम लोग रैली में शामिल रहे।
Also Read
4 Dec 2024 11:39 AM
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने कानपुर से गोंडा जा रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसे में परिचालक की मौत हो गई, जबकि चालक और यात्री सुरक्षित हैं। और पढ़ें