संभल में सर्च ऑपरेशन : उपद्रव वाला इलाका सील, नालियों में भी तलाशी, पाक-अमेरिका में बने कारतूस के खोखे मिले

उपद्रव वाला इलाका सील, नालियों में भी तलाशी, पाक-अमेरिका में बने कारतूस के खोखे मिले
UPT | संभल विवाद

Dec 04, 2024 14:50

संभल में जांच के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका का कनेक्शन सामने आया है।  पुलिस ने संभल हिंसा प्रभावित क्षेत्र में तलाशी के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं...

Dec 04, 2024 14:50

Sambhal News : संभल में 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक से 13 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं जांच के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका का कनेक्शन अब सामने आया है। हिंसा वाले इलाके को सील करके SIT और खुफिया विभाग की टीमें बुधवार की सुबह से मेटल डिटेक्टर से जांच कर रही हैं। मंगलवार को पुलिस ने संभल हिंसा प्रभावित क्षेत्र में तलाशी के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे बरामद किए। हिंसा में विदेशी करतूसों का इस्तेमाल किया गया है। बरामद किए गए कारतूस के खोखों पर "मेड इन यूएसए" लिखा हुआ था, इसके अलावा पाकिस्तान के भी खोखे पाए गए हैं। वहीं इस मामले में बीजेपी नेता की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

यह भी पढ़ें- संभल पहुंची फोरेंसिक टीम का बड़ा खुलासा : नालियों से मिले पाकिस्तान के हथियार के सबूत, पुलिस ने शुरू की छानबीन

हिंसा प्रभावित इलाके को सील किया
संभल के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में ASP श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस दौरान और भी महत्वपूर्ण सबूत मिल सकते हैं, जो जांच में अहम साबित हो सकते हैं। नगर पालिका कर्मचारियों के साथ-साथ खुफिया विभाग और पुलिस की टीमें नालियों में भी गहन जांच कर रही हैं। बुधवार सुबह खुफिया विभाग और पुलिस ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें हिंसा प्रभावित इलाके को सील कर दिया गया है। SIT और खुफिया विभाग की टीमें मेटल डिटेक्टर से सुबह से जांच में लगी हुई हैं, ताकि किसी भी प्रकार के हथियार या संदिग्ध सामग्री का पता लगाया जा सके।



एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का बयान
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि उपद्रवियों ने जामा मस्जिद पर पहुंचने से पहले ही सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे, जिससे उनकी पूरी साजिश की ओर इशारा मिलता है। इसके बाद, उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और गोली भी चलाई, जिसके प्रमाण भी मिले हैं। एसपी ने बताया कि अब पुलिस के सामने 9 एमएम पिस्टल की बरामदगी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन उनकी टीम इस बिंदु पर जांच कर रही है और जल्द ही उन हथियारों को भी बरामद किया जाएगा जिनका इस्तेमाल बवाल के दौरान किया गया था। एसपी ने यह भी बताया कि उपद्रवियों ने पूरी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया और सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद वहां से डीवीआर को रिकवर किया जा रहा है, जिससे उपद्रवियों के खिलाफ अहम सबूत मिल सकते हैं।

तलाशी में मिले पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे
बता दें कि मंगलवार हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नालियों की तलाशी ली, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान अफसरों की टीम को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। मौके से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 मिमी का 2 मिस फायर और एक खोखा बरामद हुआ। इसके अलावा, 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे भी पाए गए। फिलहाल, अधिकारी सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और अन्य साक्ष्य इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस साक्ष्य से हिंसा में विदेशी हथियारों के इस्तेमाल का संकेत मिलता है, जिसे जांच के दौरान ध्यान में रखा जा रहा है।

पुलिस की शुरुआती थ्योरी पर उठे सवाल
संभल हिंसा मामले में पहले अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह बताया था कि घटना में मृतकों की मौत देशी 315 बोर के हथियार की गोली से हुई थी। लेकिन अब फॉरेंसिक टीम द्वारा किए गए सर्च ऑपरेशन में विदेशी हथियारों के इस्तेमाल का खुलासा हुआ है, जिससे पुलिस की शुरुआती थ्योरी पर सवाल उठ सकते हैं। घटना के 9 दिन बाद फॉरेंसिक टीम द्वारा बरामद किए गए पाकिस्तान और अमेरिकी कारतूसों के खोखे ने यह संकेत दिया है कि घटना में विदेशी हथियारों का भी इस्तेमाल हो सकता है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दी गई जानकारी पूरी तरह सही थी, या फिर स्थिति कुछ और ही थी।

बीजेपी प्रवक्ता की प्रतिक्रिया
वहीं बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने संभल में हुए चौंकाने वाले खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे कारतूस बरामद हुए हैं जो पाकिस्तान की आर्मी द्वारा बनाए जाते हैं, जो यह संकेत देते हैं कि कुछ लोग भारत में गृहयुद्ध छेड़ने के लिए साजो-सामान जुटा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता ऐसे तत्वों के समर्थन में खड़े हैं, जो पाकिस्तान के असलहों के साथ भारत की पुलिस पर गोलीबारी करने से भी नहीं चूकते। त्रिपाठी ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि विपक्षी नेता इन तत्वों का समर्थन कर रहे हैं, जो देश की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने की कार्रवाई की मांग
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ आतंक विरोधी कानूनों के तहत कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि वे देशद्रोही हैं और इनके प्रति किसी प्रकार की उदारता नहीं बरती जा सकती। दरअसल, संभल हिंसा प्रभावित इलाकों की जांच के दौरान पुलिस को पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस मिले हैं, जिससे इस हिंसा को लेकर सियासत और भी अधिक गरमा गई है। बीजेपी अब इस मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साध रही है, यह आरोप लगाते हुए कि विपक्षी नेता उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं, जो देश के खिलाफ हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- संभल शाही मस्जिद हिंसा : मानवाधिकार आयोग ने 13 जनवरी तक मांगी पूरी रिपोर्ट, कांग्रेस-सपा-भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप जारी

यह है मामला
24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, जिससे शहर में भारी हंगामा मच गया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 2750 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं।

Also Read

TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

4 Dec 2024 09:52 PM

मुरादाबाद Moradabad News : TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें