आचार्य सत्येंद्र दास ने बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के वकील रामेन रॉय पर हुए क्रूर हमले को "डरावना और निंदनीय" करार दिया है। उन्होंने चिंता व्यक्त...
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप
Dec 03, 2024 16:05
Dec 03, 2024 16:05
चिन्मय कृष्ण का बचाव करने पर वकील पर हमला
इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने बताया कि चिन्मय कृष्ण प्रभु के बचाव के लिए खड़े हुए वकील रामेन रॉय पर बर्बर हमला किया गया। इस हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। राधारमण दास ने कहा, "रामेन रॉय की एकमात्र गलती यह थी कि उन्होंने अदालत में चिन्मय प्रभु का बचाव किया।"
चिन्मय कृष्ण प्रभु की गिरफ्तारी
चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को बीते सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। वे एक रैली में भाग लेने के लिए चटोग्राम जा रहे थे। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया गया।
पुजारी की भारत सरकार से अपील
आचार्य सत्येंद्र दास ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक कदम उठाए। उन्होंने कहा, "यह मसला अब मानवाधिकारों का है। अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो यह स्थिति और भयावह हो सकती है।"
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की मांग
इस्कॉन समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की बात कही है। उनका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय को अब और अनदेखा नहीं किया जा सकता।
Also Read
4 Dec 2024 07:43 PM
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में राम भक्तों का एक दल राम विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनकपुर रवाना हुआ। और पढ़ें