जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने और उन पर प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है।
Barabanki News : सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलरों पर कार्रवाई, बुलडोजर चलाया गया
Nov 10, 2024 17:43
Nov 10, 2024 17:43
सरकारी जमीनों पर कब्जा
इस अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर, आर. जगत साईं ने तहसील स्तर पर जांच कराकर सख्त कार्रवाई की योजना बनाई। तहसील स्तर की जांच में यह सामने आया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पल्हरी में राइजिंग ब्रदर्स रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और ग्राम प्रतापगंज में अरबन डोर इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन क्षेत्रों में रास्ता, चकमार्ग, नाली, नवीन परती, खलिहान जैसी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया था।
सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त
इसकी जानकारी मिलने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर. जगत साईं ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की मदद से दोनों प्लाटिंग क्षेत्रों से सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया। साथ ही, कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसडीएम आर. जगत साईं ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जो लोग इस तरह की अवैध प्लाटिंग में प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे पहले तहसील स्तर से जमीन की जांच जरूर करवा लें। इससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या से बचा जा सकेगा।
Also Read
11 Dec 2024 07:43 PM
राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्य के पांच मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। अन्य चार मण्डपों पर तेजी से कार्य चल रहे हैं... और पढ़ें