बाराबंकी में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 300 बोतल हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद की है।
Barabanki News : शराब तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, 300 बोतल हरियाणा की अवैध शराब बरामद
Jan 05, 2025 17:25
Jan 05, 2025 17:25
पुलिस ने 300 बोतल हरियाणा की अवैध शराब बरामद
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम योगेन्द्र है, जो सोनीपत, हरियाणा का निवासी है। वह शराब की तस्करी के लिए एक चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने उसकी कार से 300 बोतल अवैध शराब बरामद की है, जो हरियाणा से लाकर तस्करी के जरिए बाराबंकी में बेची जा रही थी। इसके अलावा, पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार भी जब्त की है।
आरोपी योगेन्द्र ने तस्करी के लिए कार का इस्तेमाल
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए अक्सर अपनी कार की नंबर प्लेट बदलता था। उसके अनुसार, उसका साथी विकास उर्फ विक्की भी तस्करी के काम में उसका साथ देता था, लेकिन वह इस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से बचने के लिए नंबर प्लेट बदलता
पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। साथ ही, उसकी तस्करी के नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और जल्द ही अन्य तस्करों को भी पकड़ा जाएगा।
Also Read
8 Jan 2025 02:10 PM
बाराबंकी में दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक को दुकान के अंदर घुसकर मारा पीटा और उसके बाद जबरन दुकान से घसीटकर अगवा करने की कोशिश की। मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर... और पढ़ें