मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन ने शनिवार को विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया में मनरेगा कार्यां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान...
Barabanki News : सीडीओ ने गांवों में किया मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण
Jul 28, 2024 01:41
Jul 28, 2024 01:41
प्याऊ की व्यवस्था किए जाने के निर्देश
मौके पर भुहेरा में 18 श्रमिक व ग्राम पंचायत गदिया में 5 मजदूर कार्य करते पाये गये। साईट पर मजदूरों के पेयजल व्यवस्था थी परन्तु प्याऊ की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा चिकित्सीय किट उपलब्ध थी। मौके पर उपस्थित मजदूरों के जॉब कार्ड व पावती रसीद नहीं थी। जिस पर मजदूरों द्वारा बताया गया कि बरसात होने के कारण जॉब कार्ड व रसीद नहीं लाये हैं।
ग्राम प्रधानों को दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, गदिया को प्रेरित किया गया कि ग्राम निधि व मनरेगा कन्वर्जेन्स से ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्य करायें, ताकि मनरेगा के कार्यां में प्रगति हो सके। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बंकी शिवजीत एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read
21 Dec 2024 08:27 PM
अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें