Barabanki News :  स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का अयोजन, छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का अयोजन, छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
UPT | स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

Sep 20, 2024 18:52

फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाईयों के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के...

Sep 20, 2024 18:52

Barabanki News : फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाईयों के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ0 सीमा सिंह द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।

महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई कार्यक्रम
तत्पश्चात् आम जनमानस को स्वच्छता हेतु संवेदनशील करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गयी। इस अवसर पर महमूदाबाद नगरपालिका परिषद् के वार्ड सदस्य मोहम्मद राशिद की गरिमामयी उपस्थिति रही। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह द्वारा रवाना किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से आरम्भ होकर एस0 बी0 आई0 तिराहा, तहसील महमूदाबाद परिसर, सरावगी टोला होते हुये पुनः महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत, जन-जन को समझाना है महमूदाबाद को स्वच्छ बनाना है जैसे उद्घोष से नगरीय वातावरण को गुँजायमान किया गया।

कार्यक्रम में ये लोग शामिल रहे
कार्यकम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय, डॉ0 जेबा खान, रैली में रोवर्स प्रभारी, डॉ0 शिशिर श्रीवास्तव, रेंजर्स प्रभारी डॉ0 दीपशिखा कार्तिक एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ0 योगेन्द्र कुमार, डॉ0 दाऊद अहमद, डॉ0 अनिरुद्ध कुमार दिवाकर, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 सलिल तिवारी ने अपनी उपस्थिति से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।

Also Read

केशव प्रसाद मौर्य बोले-बिल्ली की भाग से कभी-कभी छीटा टूटता है, समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्तवादी पार्टी

20 Sep 2024 08:09 PM

अयोध्या अयोध्या में डिप्टी सीएम : केशव प्रसाद मौर्य बोले-बिल्ली की भाग से कभी-कभी छीटा टूटता है, समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्तवादी पार्टी

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। यहां आईटीआई में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाइव प्रसारण में शरीक हुए। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की और पढ़ें