Barabanki News : पुलिस ने 9 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, दिन में भीख मांगने के बहाने रेकी और फिर रात में...

पुलिस ने 9 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, दिन में भीख मांगने के बहाने रेकी और फिर रात में...
UPT | पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर

Nov 05, 2024 19:09

बाराबंकी पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चोर दिन में तो भीख मांग कर रेकी करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडा फोड़ करते हुए 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया...

Nov 05, 2024 19:09

Barabanki News : बाराबंकी पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चोर दिन में तो भीख मांग कर रेकी करते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडा फोड़ करते हुए 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी दिन में गली-गली भीख मांगकर बंद घरों की रेकी करते थे। वहीं रात के अंधेरे में घरों में चोरियां करते थे। आरोपियों के पास से सोना, चांदी और आभूषण बरामद किए गए हैं। साथ ही नकदी भी जब्त की गई है।

गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान
एसपी दिनेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर अपर पुलिस एएसपी सी एन सिन्हा के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बेताब खरवार, संदीप खरवार, गणेश खरवार, हरचुली, अक्षय खरवार, अभिषेक कुमार, जीतन, रंजीत कुमार और पालो खरवार शामिल हैं। आज ही पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाली 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया था, वह भी बिहार की रहने वाली है।



मामले की जांच में जुटी पुलिस
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और भीख मांगकर जीवन यापन करते हैं। उनकी महिलाएं भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मंदिरों, अस्पतालों और बाजारों में लोगों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठती हैं। रात में, ये आरोपी सूनसान जगहों पर खाली पड़े मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि ये लोग जनपद अयोध्या, गोरखपुर और बाराबंकी में भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

21 Nov 2024 07:36 PM

अयोध्या अयोध्या में भूमि अधिग्रहण पर सपा सांसद का बयान : किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें