बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूली बस को मारी टक्कर : छह छात्र घायल, चालक फरार

छह छात्र घायल, चालक फरार
UPT | दुर्घटना का शिकार हुई स्कूली बस

Dec 06, 2024 16:31

बाराबंकी में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह छात्र घायल हो गए।हादसा थाना मसौली क्षेत्र के गोंडा बाईपास पर गुरुकुल नगर के पास हुआ...

Dec 06, 2024 16:31

Barabanki News : बाराबंकी में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह छात्र घायल हो गए।हादसा थाना मसौली क्षेत्र के गोंडा बाईपास पर गुरुकुल नगर के पास हुआ। घटना के समय बाबा गुरुकुल अकादमी की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में कुल 25-30 बच्चे सवार थे।

टक्कर के बाद ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ा
सुबह के समय बाबा गुरुकुल अकादमी की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेलर का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने समय रहते हटवाकर यातायात को बहाल किया।


 
तेज रफ्तार से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर हादसों का कारण बनते हैं और इसे लेकर बार-बार चेतावनी दी जाती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन कराए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Also Read

अंबेडकर नगर में क्रिसमस मनाकर लौटते समय हुआ झगड़ा, आप भी जानें पूरा मामला

26 Dec 2024 04:12 PM

अयोध्या कार चालक ने छात्रों पर चलाई गोली : अंबेडकर नगर में क्रिसमस मनाकर लौटते समय हुआ झगड़ा, आप भी जानें पूरा मामला

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में क्रिसमस के कार्यक्रम से लौट रहे छात्रों और कार चालक के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार चालक ने असलहे से फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस जांच कर रही है। और पढ़ें