बाराबंकी में सपा विधायक मारिया शाह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसे के वक्त विधायक बहराइच से लखनऊ जा रही थीं। इसी दौरान बाराबंकी...
बाराबंकी से बड़ी खबर : विधायक की कार बस से टकराई, बाल-बाल बचीं मारिया शाह
Dec 15, 2024 21:03
Dec 15, 2024 21:03
- मसौली थाना क्षेत्र से गुजरने के दौरान सड़क पर अचानक आवारा पशु के आने से हुआ हादसा।
- कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार बस से टकरा गया।
लखनऊ जाने के दौरान हुआ हादसा
बाराबंकी में मटेरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता व विधायक मारिया शाह शनिवार को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजधानी लखनऊ जा रही थीं। इस दौरान उनके साथ में एक बेटा भी था। लखनऊ में मौजूद पति यासर शाह ने बताया कि बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में कार एक रोडवेज बस से टकरा गई।
यह भी पढ़ें : ललितपुर में भीषण हादसा : ऑटो और कंटेनर की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दर्जनों घायल
कोई बड़ा नुकसान नहीं
विधायक के पति यासर शाह ने बताया कि लखनऊ-बहराइच हाइवे पर मसौली थाना क्षेत्र से गुजरने के दौरान सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गए। जिसकी वजह से रोडवेज बस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारा। हमारी कार की स्पीड तेज थी। हालांकि, हमारे ड्राइवर ने भी इमरजेंसी ब्रेक मारा। जिसके कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार का दाहिना हिस्सा बस से टकरा गया। हालांकि, हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए। हादसा बहुत ही गंभीर था, लेकिन शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें : Basti News : मुस्लिम युवक से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, दो साल से डरा-धमका रहा था आरोपी