गोंडा में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत : गन्ना लदी ट्राली से टकराई बाइक, ट्रैक्टर चालक फरार

गन्ना लदी ट्राली से टकराई बाइक, ट्रैक्टर चालक फरार
UPT | सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत।

Dec 15, 2024 22:55

जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बड़की पंडरी गांव मोड़ के पास रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की....

Dec 15, 2024 22:55

Gonda News : गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बड़की पंडरी गांव मोड़ के पास रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर खड़े गन्ना लदी ट्राली से टकरा गए। इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



ट्रैक्टर चालक हुआ फरार
मृतकों की पहचान इटियाथोक थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी 25 वर्षीय जनार्दन पासवान और 19 वर्षीय शिवा पासवान के रूप में हुई है। दोनों युवक इटियाथोक बाजार जा रहे थे, तभी वे बड़की पंडरी गांव के मोड़ के पास सड़क पर खड़ी गन्ना लदी ट्राली से टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों युवक बाइक समेत गिर पड़े। जनार्दन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा पासवान को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायल शिवा को निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। इटियाथोक पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही गन्ना लदी ट्राली को जेसीबी मशीन से सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया गया।

यह भी पढ़ें : ललितपुर में भीषण हादसा : ऑटो और कंटेनर की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दर्जनों घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे में दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Also Read