जिले में एक अनुबंधित बस के परिचालक की जांच के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...
Barabanki News : बस जांच के दौरान परिचालक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने टीआई पर लगाए आरोप
Dec 10, 2024 16:59
Dec 10, 2024 16:59
यह है पूरा मामला
मंगलवार सुबह देवा रोड स्थित बस स्टेशन से अनुबंधित बस संख्या यूपी 41 टी-2760 के चालक मोहम्मद अशरफ ने बस को रवाना किया। बस ने पहले नए बस स्टेशन पर डीजल भरवाया और यात्रियों को बैठाया, फिर वह टिकैतनगर के लिए निकली। बस मसौली टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर पुलिस टीम ने टीआई अशरफ की अगुवाई में बस को रोक लिया और परिचालक सुरेश चंद्र सैनी से टिकट मशीन लेकर यात्रियों से टिकट के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।
अचानक हुए बेहोश
जांच के दौरान कई यात्रियों के टिकट नहीं बने पाए, जिसके बाद टीआई ने परिचालक को नीचे बुलाया और उनसे पूछताछ की। इसी दौरान सुरेश चंद्र सैनी को सीने में दर्द महसूस हुआ और वह अचानक बेहोश हो गए। उनकी हालत बिगड़ते देख उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों ने मृतक के शव के पास पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि टीआई द्वारा की गई डांट-डपट और धमकाने के कारण ही सुरेश चंद्र की तबियत अचानक बिगड़ी। परिजनों का कहना था कि यह घटना मानसिक दबाव के कारण हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच करने की बात कही है। अब इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई और परिवार के आरोपों की जांच की जा रही है।
Also Read
21 Dec 2024 08:27 PM
अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें