Barabanki News : धार्मिक पाबंदी से आजादी को पसमांदा मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन

धार्मिक पाबंदी से आजादी को पसमांदा मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन
UPT | प्रदर्शन करते पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग।

Aug 10, 2024 17:39

बाराबंकी में आज पसमांदा मुस्लिम समाज ने धारा 341 के तहत लगाई गईं पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से पाबंदियों

Aug 10, 2024 17:39

Barabanki News : बाराबंकी में आज पसमांदा मुस्लिम समाज ने धारा 341 के तहत लगाई गईं पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से पाबंदियों से मुक्ति दिलाने की मांग की गई है।

ये है मुख्य मांग
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि कांग्रेस ने पसमांदा मुसलमानों के साथ अन्याय किया है। उसने आर्टिकल 341 के जरिए पसमांदा मुसलमानों पर एक धार्मिक प्रतिबंध लगा दिया। इसके विरोध में महाज की ओर से शनिवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बरसों से पसमांदा समाज पर लगाए गए प्रतिबंध को समाप्त करने और समानता का अधिकार प्रदान करने की मांग की गई है।

मुसलमानों से शत्रुता भरा बर्ताव
महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पसमांदा मुसलमान के साथ शत्रुता भरा व्यवहार किया है। जबकि इसी समाज ने इस दल को सत्ता में बने रहने के कई मौके दिए। इसके बावजूद कांग्रेस अपने अत्याचारी रवैये से बाज नहीं आई। इनके जुल्म का ही परिणाम है कि पसमांदा समाज से सैकड़ों आईएएस, इंजीनियर, डॉक्टर, जज और राजनीतिज्ञ बनने से वंचित रह गए। लेकिन, अब वक्त के साथ यह समाज जागरूक हुआ है और अपने अधिकारों की रक्षा करना जानता है।

पाबंदी से आजादी की मांग
उन्होंने कहा कि इस समाज को वर्तमान केन्द्र सरकार से बड़ी उम्मीद है। इस सरकार ने ट्रिपल तलाक समेत कई साहसिक फैसले लेकर यह साबित किया है कि उनमें बदलाव लाने का जज्बा है। इसी तरह सरकार आर्टिकल 341 के जरिए लगाए गए धार्मिक प्रतिबंध से पसमांदा समाज को आजादी दिलाने की पहल करें, ताकि यह समाज भी समानता का अधिकार हासिल करने के साथ ही मुल्क की तरक्की में अपनी भूमिका निभा सके।

Also Read

ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

10 Sep 2024 02:55 PM

बाराबंकी Barabanki News : ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा गैंग के साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी... और पढ़ें