उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से जालसाजों ने फर्जी आईडी बना डाली। साइबर जालसाज राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की फर्जी आईडी से लोगों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग...
Barabanki News : जालसाजों ने मंत्री की फर्जी आईडी बनाई, परिचितों से मांग रहे रुपये, जानें पूरा मामला...
Nov 06, 2024 11:58
Nov 06, 2024 11:58
क्या है पूरा मामला
मामला राज्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग इस फर्जीवाड़े से सावधान रहें। राज्यमंत्री ने साइबर जालसाजों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। राज्यमंत्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इस समय साइबर ठगों के निशाने पर आम लोगों से लेकर मंत्री तक हैं। अब आम लोगों से साइबर ठगी की शिकायतें तो मामूली बात है, इस समय साइबर ठग मंत्रियों और अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बाराबंकी जनपद से सामने आया है। बाराबंकी जनपद में दरियाबाद विधानसभा से विधायक सतीश चंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री है। साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना ली। इसके बाद साइबर ठग राज्यमंत्री के परिचित लोगों के पास मैसेज कर रुपये मांग रहे हैं।
आरोपियों को तलाश रही पुलिस
मामला राज्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक और एक्स पर लिखते हुए लोगों को फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें