Barabanki News : ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की भीड़।

Nov 12, 2024 16:30

कार को ओवरटेक करते समय बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, उसका भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज...

Nov 12, 2024 16:30

Barabanki News : कार को ओवरटेक करते समय बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, उसका भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ओवरटेक करने में गई जान
हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के भियापुर गांव निवासी 28 वर्षीय सूरज अपने भाई रमेश के साथ बाइक से बाराबंकी जा रहे थे। रास्ते में जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास एक कार को ओवरटेक करते समय बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी। टक्कर काफी तेज होने‌ के कारण बाइक ट्रॉली के नीचे घुस गई, जिससे सूरज की मौके पर मौत हो गयी। जबकि भाई रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से बाहर निकवाया। 

क्या कहती है पुलिस
जैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि हरख चौराहे के पास बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई दुर्घटना में सूरज की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

Also Read

राम मंदिर निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार, कार्यदायी संस्था को दिए निर्देश

21 Jan 2025 05:35 PM

अयोध्या Ayodhya News : राम मंदिर निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार, कार्यदायी संस्था को दिए निर्देश

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को एलएनटी सभाकक्ष में इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है... और पढ़ें