बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
बाराबंकी में सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
Nov 08, 2024 17:46
Nov 08, 2024 17:46
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले के थाना खंडासा क्षेत्र के ताला ढोढ़ी निवासी 26 वर्षीय राजकुमार (पुत्र विपिन तिवारी) और 25 वर्षीय संतोष तिवारी (पुत्र ऋषभ तिवारी) अपने गांव से बाइक द्वारा लखनऊ की ओर जा रहे थे। जब वे अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के नारायण ढाबा के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे ऋषभ तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे विपिन तिवारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषभ तिवारी लखनऊ में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे, और उनका इस तरह असमय निधन परिवार के लिए भारी दुःख का कारण बन गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल विपिन को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक ऋषभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी लाया गया। हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Also Read
21 Jan 2025 05:35 PM
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को एलएनटी सभाकक्ष में इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है... और पढ़ें