Diljit Dosanjh Lucknow : शाही सवारी से लखनऊ की सड़कों पर निकले दिलजीत दोसांझ, आज इकाना स्टेडियम में बिखेरेंगे जलवा, दर्शकों की एंट्री शुरू

शाही सवारी से लखनऊ की सड़कों पर निकले दिलजीत दोसांझ, आज इकाना स्टेडियम में बिखेरेंगे जलवा, दर्शकों की एंट्री शुरू
UPT | दिलजीत दोसांझ।

Nov 22, 2024 20:41

राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ आज अपना जलवा बिखेरेंगे। इससे एक दिन पहले दिलजीत ने लखनऊ की शाही सवारी की।

Nov 22, 2024 20:41

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ आज अपना जलवा बिखेरेंगे। इससे एक दिन पहले दिलजीत ने लखनऊ की शाही सवारी की। सिंगर राजधानी की सड़कों पर तांगे में सवार होकर घूमते हुए मस्ती करते नजर आए। आज शाम सात बजे इकाना स्टेडियम में उनका कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें वह अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे। आयोजन स्थल के आसपास व शहीद पथ पर बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है। जोकि करीब दस किलोमीटर से लागू रहेगा। इससे राजधानी के लोग परेशान होते नजर आएंगे।

सुरक्षा के विशेष इंतजाम
दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। दर्शकों का प्रवेश कार्यक्रम स्थल में शुरू हो गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास कई प्रतिबंध लगाए हैं। इससे इलाके के लोगों और डायवर्जन मार्ग से गुजरने वालों को असुविधा हो सकती है। कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर सिटी बसें संचालित होंगी, लेकिन हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच रुकने की अनुमति नहीं होगी। इस रूट पर सवारी चढ़ाने-उतारने पर भी रोक लगाई गई है। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों पर भी डायवर्जन लागू किया गया है। सुलतानपुर या इकाना की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है।



तांगे पर सवार होकर शहर का किया दीदार
दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम से एक दिन पहले लखनऊ की ऐतिहासिक विरासत और खूबसूरती का आनंद लिया। दिलजीत को नवाबी शहर की गलियों में घूमते देख उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित नजर आए। दोसांझ ने नवाबी दौर की प्रसिद्ध मिठाई मक्खन-मलाई का लुत्फ उठाया। यह लखनऊ की खास पहचान है। दिलजीत ने इसे चखते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की। उनके सहज और मिलनसार अंदाज ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। दिलजीत ऐतिहासिक इमामबाड़े भूल-भुलैया के पास पास तांगे पर बैठकर घूमते नजर आए। दिलजीत को तांगे पर देखकर स्थानीय लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लेने की कोशिश की और कुछ ने उन्हें नवाबी स्टाइल में हाथ जोड़कर सलाम भी किया।

यातायात का रोडमैप
  • इकाना स्टेडियम में पैदल आने वालों का प्रवेश और निकास इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट नंबर 01 और 02 से होगा।
रोडवेज व अन्य बसें
  • शहीद पथ पर कार्यक्रम के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) प्रतिबन्धित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे। निजी वाहनो एवं किराये की टैक्सी, कार आदि पर रोक नहीं होगी।
  • सुलतानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं कैण्ट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल एवं लालबत्ती से डायवर्ट होंगे।
  • रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।
  • कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रूकेंगी एवं सड़क की दाई ओर चलेंगी।
आटो-ई रिक्शा
  • ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी कार्यक्रम के दिन प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा ऑटों अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी- 112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुये जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जायेंगे।
  • इसी प्रकार सुलतानपुर रोड़ से आने वाले आटो ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।
  • किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मी. की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठायेंगे।
ओला ऊबर व अन्य किरायें के वाहन
  • सिटी बस की तरह हुसडिया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगे और न ही सवारी उतारेंगे।
  • एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे।
निजी वाहन
  • जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
  • जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नहीं है वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के पश्चात वाटर टैंक चौराहे के आस-पास बनी निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे।
दो पहिया वाहन
  • समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियों माल के पीछे वाहन निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे।
क्या करें, क्या न करें
  • वीवीआईपी-वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर पी-5 पार्किंग में पार्क होंगे। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाय।
  • वाहनों का प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने ईधर-ऊधर अवैध पार्किंग करने पर टोईंग एवं क्लैम्प लगाने की कार्यवाही की जायेगी।
  • सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट अथवा अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नही होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें। मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे।
  • कार्यक्रम के दिन टिकटों की विक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा। अतः पूर्व से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आयें। ऑनलाईन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आयें। हार्ड कॉपी न होने की दशा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • कार्यक्रम प्रारम्भ होने के 03 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा। स्टेडियम में दुबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात कार्यक्रम छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबार स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा, जहाँ निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे।
  • कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा।
  • स्टेडियम के आस पास रहने वाले लोगों से अपील है कि कार्यक्रम देखने के लिये स्टेडियम की तरफ जायें अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
  • कार्यक्रम में आने वाले दर्शक द्वारा कार्यक्रम की गाइडलाइन के अनुसार ही समान लेकर आयेंगे क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर समान रखने कि कोई सुविधा नहीं हो सकती है।
  • अपने साथ कोशिश करें कि छोटे बच्चो को न लाये, यदि लाये तो बच्चो का विशेष ध्यान रखें।
  •  स्वास्थ्य से सम्बन्धित दवाइयां बीपी, शुगर आदि अवश्य रखें।
  • निजी सामान- पर्स, मोबाइल, बैग आदि को स्वयं सुरक्षित रखें।
  • एक-दूसरे के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।
  •  कार्यक्रम स्थल पर प्रतिबन्धित सामग्री यथा- सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ, नुकीले सामान व आतिशबाजी सामाग्री आदि अपने साथ न लेकर आये।
  • कार्यक्रम के दौरान कोई भी आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर अपने साथ नहीं लेकर आयेंगे।
  • कार्यक्रम में बिना टिकट प्रवेश वर्जित (अमान्य) है।
  • कार्यक्रम के दौरान आक्रामक व्यवहार, धक्का-मुक्की एवं अति उत्साहित न हो।
  • सेलिब्रेटीज स्टेज से पूर्व लगे बैरिकेटिंग से उचित दूरी बनाये रखें। स्टेज के आस-पास अनावश्यक रूप से न जाये।
  • कार्यक्रम स्थल पर कूड़ा न फेके, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • अपने वाहनों को निर्धारित की गयी पर्किंगो में ही पार्क करें। आवागमन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें।

Also Read

यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

22 Nov 2024 08:27 PM

लखनऊ UP PCS Transfer : यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें