Barabanki News : 22 साल पहले हुई थी जमीन की रजिस्ट्री, अब दबंग कर रहे कब्जे की कोशिश...

22 साल पहले हुई थी जमीन की रजिस्ट्री, अब दबंग कर रहे कब्जे की कोशिश...
UPT | एसडीएम से शिकायत करने पहुंची पीड़िता।

Sep 26, 2024 16:21

बाराबंकी में दबंगों के गरीब दलित की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर गाली गलौंज और मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष ने एसडीएम और पुलिस से मामले की शिकायत की...

Sep 26, 2024 16:21

Barabanki News : बाराबंकी में दबंगों के गरीब दलित की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर गाली गलौंज और मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष ने एसडीएम और पुलिस से मामले की शिकायत की है। 

क्या है पूरा मामला
मामला हैदरगढ़ तहसील के सुबेहा थाना क्षेत्र का है। जहां के जवाहर नगर वार्ड की रहने वाली राधा पत्नी सालिकराम ने बताया कि लगभग 22 साल पहले उसने जमीन का रजिस्टर्ड बैनामा कराया था। लेकिन, दाखिल खारिज नहीं हुई थी। इसके बाद आकिब नाम के भूमाफिया की नजर जमीन पर पहले से ही थी। पीड़िता का आरोप है कि आकिब अपने गुर्गों के साथ मिलकर जमीन का दूसरा बैनामा दिखाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। 

मामले की जांच कर रही पुलिस
पीड़िता का आरोप है कि आकिब ने अपने गुर्गों के साथ उसके घर में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर उसके पति व पुत्र के साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने हैदरगढ़ एसडीएम और सीओ से इस मामले की शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Also Read

यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

21 Dec 2024 08:27 PM

सुल्तानपुर आप नेता सोमनाथ भारती की बढ़ीं मुश्किलें : यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें