सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना और अलीगंज शहर विस्तार योजना के अंतर्गत अर्जित की गयी भूमि से प्रभावित किसानों को एलडीए व्यावसायिक चबूतरे आवंटित करेगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण : किसानों को 15 जनवरी को मिलेंगे व्यावसायिक चबूतरे, लॉटरी के जरिए होगा आवंटन
Dec 21, 2024 21:15
Dec 21, 2024 21:15
विभिन्न गांवों की भूमि की गई अधिग्रहित
प्रभारी अधिकारी अर्जन शशिभूषण पाठक ने शनिवार को बताया कि प्राधिकरण ने सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना व अलीगंज शहर विस्तार योजना के लिए विभिन्न गांवों की भूमि अधिग्रहित की थी। इससे प्रभावित किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें चबूतरे आवंटित किये जाने हैं। इसके लिए 15 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी।
24 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
शशिभूषण ने बताया कि चबूतरों के लिए पूर्व में कुछ आवेदन पत्र मिले थे। वहीं, जिन प्रभावित कास्तकारों द्वारा अभी तक चबूतरों के आवंटन के सम्बंध में प्राधिकरण में आवेदन नहीं किया गया है। वह सभी 24 दिसम्बर तक प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करके आवंटन सम्बंधी अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 24 दिसम्बर के बाद चबूतरों के आवंटन के सम्बंध में किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
Also Read
21 Dec 2024 09:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरणमें 23 प्लॉटों की रजिस्ट्री और 14 को फ्री होल्ड किया गया। 12 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। और पढ़ें