Barabanki News : किसान ने एक ही जमीन पर बनवाए दो केसीसी, दोनों से लिया लोन, अब हुई ये कार्रवाई

किसान ने एक ही जमीन पर बनवाए दो केसीसी, दोनों से लिया लोन, अब हुई ये कार्रवाई
UPT | किसान ने फर्जी दस्तावेजों पर एक ही जमीन पर बनवाए दो केसीसी।

Nov 07, 2024 14:33

बाराबंकी में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) फर्जीवाड़ा कर एक ही जमीन पर कूटरचित दस्तावेज के सहारे पहले बैंक का लोन चुकाए बगैर दूसरे बैंक से लोन लेने का मामला सामने आया है। हैदरगढ़ कोतवाली इलाके के पोखरा कस्बा स्थित...

Nov 07, 2024 14:33

Barabanki News : बाराबंकी में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) फर्जीवाड़ा कर एक ही जमीन पर कूटरचित दस्तावेज के सहारे पहले बैंक का लोन चुकाए बगैर दूसरे बैंक से लोन लेने का मामला सामने आया है। हैदरगढ़ कोतवाली इलाके के पोखरा कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने केसीसी ऋण लेने वाले एक किसान के विरुद्ध जालसाजी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला
शाखा प्रबंधक जयशंकर की अपील पर एसीजेएम न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मैनेजर ने न्यायालय को बताया कि कोतवाली हैदरगढ़ के सुजारा गांव निवासी हौंसिला प्रसाद ने उनके बैंक से 8 वर्ष पूर्व मार्च 2016 में एक लाख रुपये का केसीसी ऋण लिया था। यह ऋण अदा नहीं किया गया। इसके बावजूद खाताधारक हौंसिला ने धोखाधड़ी करके विजया बैंक शाखा हैदरगढ़ से भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर 1,18,000 रुपये का कर्ज ले लिया।

क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक 
शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद न्यायालय की शरण ली। मैनेजर की फरियाद पर न्यायालय ने दो बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले आरोपी हौंसिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश पर हैदरगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जालसाजी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी दो अन्य लोगों पर इस तरह फर्जीवाड़ा कर लोन लेने पर केस दर्ज हो चुका है।

Also Read

बीजेपी प्रत्याशी के पोस्टर में आया नया ट्विस्ट, लिखा कुछ ऐसा जो किसी ने नहीं सोचा था...

8 Nov 2024 01:17 AM

अंबेडकरनगर UP By-Election : बीजेपी प्रत्याशी के पोस्टर में आया नया ट्विस्ट, लिखा कुछ ऐसा जो किसी ने नहीं सोचा था...

उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस बार के उपचुनाव में जहाँ एक ओर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए वोटरों को रिझाने में लगे हैं... और पढ़ें