बाराबंकी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा : दोस्त ने प्रेम में बाधा बनने पर की थी प्रेमिका के भाई की हत्या, जानिए पूरा मामला...

दोस्त ने प्रेम में बाधा बनने पर की थी प्रेमिका के भाई की हत्या, जानिए पूरा मामला...
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Dec 26, 2024 18:34

बाराबंकी में चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र शिवम के मामले में गुरुवार को बाराबंकी पुलिस ने...

Dec 26, 2024 18:34

Barabanki News : बाराबंकी में चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र शिवम के मामले में गुरुवार को बाराबंकी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है7 पुलिस का दावा है कि छात्र की हत्या के आरोप में उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पूरा मामला प्रेम में बाधा बनने के कारण हुआ है।

नहर के किनारे मिली थी शिवम की बाइक
बता दें कि चार दिनों पहले बाराबंकी निवासी बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र शिवम परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। शाम तक घर वापस ना आने पर छात्र के पिता ने पुलिस में सूचना दी थी। जिसके बाद बाराबंकी पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो छात्र की मोटर साइकिल नहर किनारे पड़ी मिली थी, लेकिन छात्र का पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ गोताखोर की मदद से शिवम की नहर में तलाश शुरू की। गुरुवार को इस मामले में बाराबंकी पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। 

प्रेम में बाधा बनने पर दोस्त ने की हत्या
पुलिस के अनुसार छात्र शिवम की हत्या के आरोप में उसके एक दोस्त जय सिंह गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार पूरा मामला प्रेम में बाधा बनने के कारण हुआ है। हत्या करने वाले जय सिंह गौतम का शिवम तिवारी की बहन से प्रेम प्रसंग था। जो कि लड़की के भाई शिवम को पसंद नहीं था। उसने जय सिंह का घर में आना जाना बंद कर दिया था। इसी को लेकर जय सिंह शिवम से नाराज था और प्रेमिका के भाई की हत्या करने का प्लान बनाया था। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी जय ने शिवम को अपनी बहन के बेटी होने की खुशी में पार्टी देने के लिए बुलाया। जिसके बाद नहर के पास शिवम की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद किसी को शक ना हो इसके लिए आरोपी खुद भी उनकी तलाश करने में लगा रहा रहा। पुलिस और सर्विलांस की टीम ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी ने प्रेम में बाधा बनने पर शिवम की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त मोबाइल और आला कत्ल बरामद कर लिया है।

Also Read

घटिया सामग्री से नाली निर्माण पर भड़के ग्रामीण, काम बंद कर ईंट लेकर भागा ठेकेदार

27 Dec 2024 05:05 PM

अयोध्या Ayodhya News : घटिया सामग्री से नाली निर्माण पर भड़के ग्रामीण, काम बंद कर ईंट लेकर भागा ठेकेदार

अमानीगंज विकास खंड के राय पट्टी गांव में पीली ईटों और बालू के मसाले से बनाई जा रही मानकविहीन नाली को देखते ही ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते निर्माण रोक दिया गया। दूसरी ओर निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार ... और पढ़ें