बराबंकी में सड़क हादसा : पेट्रोल भरवाने आए बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम 

पेट्रोल भरवाने आए बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम 
UPT | अस्पताल में मौजूद लोग

Dec 26, 2024 17:17

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बाद वापस घर लौट रहे युवक को...

Dec 26, 2024 17:17

Barabanki News : बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के बाद वापस घर लौट रहे युवक को गुरुवार करीब 11 बजे एक ट्रक ने रौंद दिया। जिसके युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

बाइक का नियंत्रण बिगड़ने से गिरा था सड़क पर
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के रनापुर गांव निवासी अर्पित गौतम पुत्र बलराम गुरुवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए गया था। इस दौरान वह पेट्रोल भरवाने के बाद जब वापस अपने घर के लिए लौट रहा था। तभी पेट्रोल पंप के सामने भीड़भाड़ होने की वजह से उसकी बाइक का संतुलंन बिगड़ गया और वह रोड पर गिर पड़ा। तभी लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहा ट्रक ने उसे रोंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां पर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण सीएचसी हैदरगढ़ पंहुचे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Also Read

12264  मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

26 Dec 2024 09:37 PM

अयोध्या अयोध्या महोत्सव : 12264 मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

अपनी भव्यता के साथ शुरू हुए अयोध्या महोत्सव में पहले ही दिन गुरुवार को दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 12264 मातृ शक्तियों.... और पढ़ें