Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Dec 27, 2024 06:00
Dec 27, 2024 06:00
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में गुरुवार रात 9.51 बजे निधन हो गया है। वह 92 साल के थे। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है। बता दें कि आज शाम तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, जो दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, का निधन 92 वर्ष की उम्र में हुआ है। वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। एम्स प्रशासन ने भी बयान जारी की इसकी पुष्टि की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बेसिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी
उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर गुरुवार को जारी हो गया है। इस बार बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। दिवाली की छुट्टी एक साथ चार दिन होगी। छुट्टी सोमवार से शुरू होने के कारण से असल अवकाश शनिवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि, नए साल यानी 2025 की इस अवकाश तालिका में होली की छुट्टी दो दिन ही निर्धारित की गई है। अनंत चुर्तदशी और विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी शामिल की गई है। जबकि दशहरे यानी नवरात्रि पूजा पर एक दिन का अवकाश होगा। लेकिन गांधी जयंती उसी दिन होने की वजह से कर्मचारियों को एक दिन अवकाश का नुकसान होगा। पहले के वर्षों की ही भांति गर्मी की छुट्टी 20 मई से 15 जून तक चलेंगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
छोटे शहरों में लांच होगी आवासीय योजना
यूपी आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने अब छोटे शहरों में अपनी आवासीय योजना को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत प्रतापगढ़, गाजीपुर और मऊ से की जाएगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया दो साल में पूरी की होगी। इसके बाद वहां पर आवासीय भूखंड बनाकर बेचे जायेंगे। परिषद की गुरुवार को हुई बैठक में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि प्रतापगढ़ की सदर तहसील में स्थित टेउंगा, बडनपुर गांव और जहनईपुर ग्राम सभा सहित काश्तकारों की भूमि को आवासीय योजना के लिए अधिग्रहित किया जाएगा। यहां भूमि अधिग्रहण पर 115.72 करोड़ और विकास कार्यों पर 824.24 करोड़ खर्च किए जायेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
661 पदों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 69 विभागों के अंतर्गत 661 स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर 2024 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 दी है और आयोग द्वारा जारी स्कोर कार्ड प्राप्त किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
दिव्यांगों के लिए IIT BHU का अनूठा प्रयास
आईआईटी बीएचयू में दिव्यांगों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नई तकनीकें विकसित की जाएंगी, जिनमें आईओटी सेंसर, सॉफ्टवेयर और यूएवी सपोर्ट डिवाइस शामिल होंगे। इन उपकरणों पर रिसर्च जल्द ही जय चौधरी इनोवेशन सेंटर में शुरू होगी। संस्थान ने देशभर के टेक्नोसेवियों से दो-दो प्रोजेक्ट आइडिया मांगे हैं, ताकि इन उपकरणों के विकास में मदद मिल सके। अगर इन आइडिया को संस्थान द्वारा मंजूरी मिलती है, तो बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाएगी। आईआईटी बीएचयू ने इन प्रोजेक्ट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
27 Dec 2024 07:00 PM
आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी युवक गुरुवार देर शाम को मासूम बच्ची को बहला फुसला कर अकेले में ले गया... और पढ़ें