Barabanki News : पीएम के स्वच्छता अभियान को पलीता, सामुदायिक शौचालय पर प्रधान का ताला...

पीएम के स्वच्छता अभियान को पलीता, सामुदायिक शौचालय पर प्रधान का ताला...
UPT | शौचालय में ताला लगने की जानकारी देते ग्रामीण।

Aug 10, 2024 16:34

देश में जहां केंद्र और प्रदेश सरकार स्वच्छता मिशन चला रही है  और उस पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। गांव-गांव में शौचालय बने हैं। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत में कराया...

Aug 10, 2024 16:34

Barabanki News : देश में जहां केंद्र और प्रदेश सरकार स्वच्छता मिशन चला रही है  और उस पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। गांव-गांव में शौचालय बने हैं। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत में कराया गया है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने को लेकर के स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन, सरकार के प्रयास के बाद भी लोग या तो जागरूक नहीं हो रहे हैं या सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जनपद बाराबंकी में।

ये है पूरा मामला
तहसील हैदरगढ़ के विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत दरभंगा के प्रधान द्वारा सरकार के स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है। मीडिया की टीम जब यहां पहुंची तो ग्राम प्रधान की दबंगई और लापरवाही का सच सामने आ गया। ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय तो बना है, लेकिन उस पर प्रधान के आदेश पर ताला लगा दिया गया है। शौचालय सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है। इतना ही नहीं, जब ग्रामीणों ने ताला खुलवाने की बात की, तो प्रधान ने धमकाकर ताला ना खोलने की बात कही। ग्रामीण महिलाएं और बच्चे खुले में शौच जा रहे हैं। मीडिया के पहुंचने पर जब प्रधान से शौचालय के बारे में बात की गई तो काफी मशक्कत के बाद शौचालय खोला गया। उसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ था।

क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाईकर्मी तो तैनात है, लेकिन वह कभी नहीं आता है। इसलिए गांव में भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद से बात की तो प्रधान दबंगई पर उतारू हो गए। ग्रामीणों को धमकाया कि कार्रवाई करना हो, कर लीजिए, जब मैं चाहूंगा, तब इसका ताला खुलेगा और साफ सफाई होगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब से यह शौचालय बना है, तब से एक भी ग्रामीण इसमें शौच के लिए नहीं गया। प्रधान की दबंगई के आगे ग्रामीण बेबस हैं। 

बीडीओ ने की कार्रवाई की बात
इस बाबत खंड विकास अधिकारी ने कहा कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर ग्राम प्रधान द्वारा न सिर्फ स्वछता अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है, बल्कि मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जा रहा है।

Also Read

ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

10 Sep 2024 02:55 PM

बाराबंकी Barabanki News : ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा गैंग के साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी... और पढ़ें