बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने तहसील फतेहपुर परिसर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
बांग्लादेश में हिंदुओं की प्रताड़ना का विरोध : बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, पढ़िए भारत सरकार से क्या मांग की
Dec 02, 2024 20:09
Dec 02, 2024 20:09
बस स्टॉप पर एकत्रित होकर लगाए बांग्लादेश के विरोध में नारे
इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन बस स्टॉप पर एकत्रित होकर हुआ, जहां कार्यकर्ता बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में मस्तान रोड, मुंशीगंज, बेलहरा चौराहा, और सट्टी बाजार होते हुए तहसील पहुंचे। जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जताई
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां के हिंदू समाज को दिन-प्रतिदिन आतंकित किया जा रहा है। जिला महामंत्री शुभम सोनी ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदुओं की बदहाली के बाद अब बांग्लादेश भी उसी राह पर चल पड़ा है, जहां हिंदू समाज को आतंकवादी मानसिकता का शिकार बनाया जा रहा है। उनका कहना था कि बांग्लादेश में हो रही घटनाएं हिंदू समाज के लिए खतरे की घंटी हैं।
बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद के रास्ते पर ले जाने का आरोप
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता परिवर्तन के प्रयास बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद के रास्ते पर ले जा रहे हैं, जो हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है। उनका यह भी कहना था कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ प्रताड़ना जारी रही, तो भारतीय हिंदू समाज आने वाले समय में इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार रहेगा। इस अवसर पर दद्दन सिंह, मानस गुप्ता, अंकित जोशी, शिवम जोशी, मोहित जोशी और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं ने कहा- अत्याचारों के खिलाफ देशभर में जागरूकता फैलाएंगे और सरकार से कार्रवाई की मांग करेंगे
कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि वे बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ देशभर में जागरूकता फैलाएंगे और सरकार से कार्रवाई की मांग करेंगे। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की गई। कार्यकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश सरकार ने हिंदू समाज की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया, तो भारत के हिंदू समाज को इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर इस तरह के अभियानों का हिस्सा बनना कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि हिंदू समाज की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ये भी पढ़े : एनसीआर में लागू रहेंगी ग्रैप 4 की पाबंदियां : SC ने कहा-AQI स्तर में गिरावट पर मिलेगी ढील, यूपी समेत चार राज्यों के मुख्य सचिवों को किया तलब
Also Read
4 Dec 2024 07:43 PM
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में राम भक्तों का एक दल राम विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनकपुर रवाना हुआ। और पढ़ें