तृतीय अज़ीज़ अहमद खां स्मारक राज्यस्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में साईं हॉस्टल लखनऊ ने बाराबंकी हॉकी एसोसिएशन को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। शशिकला और साक्षी के गोलों ने साईं हॉस्टल की जीत पक्की की।
राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता : पहले सेमीफाइनल में साईं हॉस्टल लखनऊ की जीत, जानें बाराबंकी को कितने गोल से हराया
Jan 06, 2025 20:26
Jan 06, 2025 20:26
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी मेहनत दिखाई
दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ हॉस्टल और कर्मपुर एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स हॉस्टल की खिलाड़ी विभा ने एक गोल करके मुकाबला 1-0 से जीत लिया। फाइनल मैच भी शानदार रहा, जिसमें लखनऊ हॉस्टल की श्रद्धा ने पहले हाफ में गोल करके अपनी टीम को फाइनल जीत दिलाई। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी मेहनत दिखाई, लेकिन लखनऊ हॉस्टल की टीम ने अंत में जीत हासिल की।
बाराबंकी हॉकी एसोसिएशन ने की सराहना
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बाराबंकी हॉकी एसोसिएशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाराबंकी हॉकी एसोसिएशन ने हॉकी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और बाबू साहब ने जनपद का नाम दुनिया भर में प्रसिद्ध किया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद तनुज पूनिया ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जल्द ही बाराबंकी में हॉकी एस्ट्रो टर्फ पर खेल खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक नई दिशा दिखाई
इस टूर्नामेंट ने बाराबंकी के हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक नई दिशा दिखाई है और उनके उत्साह को और बढ़ावा दिया है। इस अवसर पर हॉकी सचिव मजहर अज़ीज़ खान, अध्यक्ष महबूब किदवई,मोहमद मोहसिन,ओलपिक संघ के सचिव धीरेंद वर्मा जगदीश वर्मा,इरफान कुरैशी,हुमायूं नईम खान,डॉ खुशी राम वर्मा,अविरल सिंह,ज़मीरुल हसन,हशमत अली गुड्डू, सरवर नवाब,राशिद अज़ीज़ खान चंदा रानी,विवेक प्रकाश सिंह आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।
ये भी पढ़े : UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक
Also Read
8 Jan 2025 07:36 PM
जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के सवाई मजरे भानपुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया। और पढ़ें