बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक धार्मिक स्थल के पास हुए हंगामे ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। विसर्जन जुलूस में शामिल...
बाराबंकी में दुर्गा विसर्जन के दौरान हंगामा : धार्मिक स्थल पर गुलाल और चप्पल फेंकने से तनाव, पुलिस प्रशासन अलर्ट
Oct 15, 2024 16:38
Oct 15, 2024 16:38
धार्मिक स्थल पर हुआ हंगामा
टिकैतनगर थाना क्षेत्र का कस्बा इचौली संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। प्रशासन ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान धार्मिक स्थलों के पास से निकलने वाले जुलूस के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसमें 45 मिनट के भीतर धार्मिक स्थल के पास से जुलूस का गुजरना सुनिश्चित करने का निर्देश था। हालांकि रविवार को विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवाओं ने इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए धार्मिक स्थल के पास डीजे की तेज आवाज में नाचना और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान धार्मिक स्थल पर गुलाल, चप्पल और बियर की केन फेंकी गई। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस की उपस्थिति में इस हंगामे का वीडियो भी बनाया गया।
चार दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। टिकैतनगर पुलिस ने एसएसआई की तहरीर पर करीब 48 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ रामसनेही घाट जटाशंकर मिश्र ने बताया कि घटना में संदिग्ध और शरारती तत्वों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़े : सारनाथ जू में बनेगा जलज केंद्र, नमामि गंगे परियोजना के तहत होगा तैयार
2022 में भी हुआ था बड़ा विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में पहले भी सांप्रदायिक तनाव के मामले हो चुके हैं। मई 2022 में भी एक धार्मिक स्थल पर झंडे बदलने की घटना से विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसके बाद से इस क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। लोगों का कहना है कि पिछले विवाद के बावजूद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंधों में कोताही बरती, जिससे इस बार फिर से विवाद हुआ।
पीस कमेटी बैठक में उठाया गया था आपत्तिजनक गानों का मुद्दा
त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पीस कमेटी बैठकें आयोजित की गई थीं। इसमें स्थानीय मस्जिद कमेटी ने आपत्तिजनक गानों के बजने और धार्मिक स्थल पर गुलाल फेंकने की आशंका जाहिर की थी। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने विशेष सतर्कता नहीं बरती। जिससे रविवार को तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया।
Also Read
21 Dec 2024 08:27 PM
अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें