बाराबंकी में रामनगर हाइवे पर शहाबपुर चौराहे से सुरसण्डा को जानें वाली सड़क पर पानी निकासी के लिए क्रास नाले का निर्माण न होने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। जिसके चलते छिटपुट दुर्घटनाएं होती...
Barabanki News : गंदे पानी में जाने को मजबूर स्कूली बच्चे, प्रधान और सचिव को नहीं दिखती समस्या...
Aug 09, 2024 16:59
Aug 09, 2024 16:59
क्रास नाले का निर्माण न होने से परेशानी
बाराबंकी रामनगर हाइवे पर शहाबपुर चौराहे से सुरसण्डा को जानें वाली डामर रोड कई गांवों के आलावा अयोध्या हाइवे को जोड़ती है। जिस कारण आवागमन भी काफी तादाद में होता है। परन्तु, लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपेक्षापूर्ण रवैये के चलते सड़क पर पानी निकासी के लिए क्रास नाले का निर्माण नही कराया गया है। इससे आवागमन में काफी असुविधा होती है। देखने वाली बात यह भी है कि उसी गंदगी ओर प्रदूषित पानी में घुसकर प्राथमिक विद्यालय को बच्चों का आना जाना होता है। जिस कारण अक्सर छिटपुट दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीण बताते हैं कि अनेक बार लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर नाले के निर्माण की मांग की गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
चोटिल हो जाते हैं बच्चे
सुरसण्डा गांव के अंदर पहुंचने से पहले शारदा सहायक नहर से निकले माइनर को पार करते ही जलभराव की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गन्दे पानी के बीच गुज़र रहे तमाम छात्र छात्राएं गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इस गंदे पानी में गिरकर महंगी महंगी किताबें बर्बाद हो जातीं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता मिशन के तहत हर ओर साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात करती है, लेकिन स्थानीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Also Read
14 Jan 2025 02:53 PM
पासवान की उम्मीदवारी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। जिसमें पार्टी ने दलित समुदाय को साधने का प्रयास किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला सपा उम्मीदवार... और पढ़ें