ग्रामीणों को मिला उपचार : विशेषज्ञों ने उचित परामर्श देकर दवाइयां और चश्मे मुफ्त में उपलब्ध कराए, चेहरे पर दिखी राहत की मुस्कान 

 विशेषज्ञों ने उचित परामर्श देकर दवाइयां और चश्मे मुफ्त में उपलब्ध कराए, चेहरे पर दिखी राहत की मुस्कान 
UPT | निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच कराने के लिए पहुंचे लोग।

Nov 14, 2024 00:07

बाराबंकी के बनीकोडर ब्लॉक में बुधवार को समाजसेवियों के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें विशेष रूप से वृद्ध, महिलाएं और दिव्यांग उपस्थित रहे, जिन्हें स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई।

Nov 14, 2024 00:07

Barabanki News : बाराबंकी के बनीकोडर ब्लॉक में बुधवार को समाजसेवियों के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने भाग लिया। इस शिविर में विशेष रूप से वृद्ध, महिलाएं और दिव्यांग लोग उपस्थित रहे, जिन्हें स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई। इस पहल में आकांक्षा हॉस्पिटल सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाएं और चश्मे दिए। 

शिविर में आंखों की समस्या से पीड़ित वृद्धों का परीक्षण किया गया
शिविर में आंखों की समस्या से पीड़ित वृद्धों का परीक्षण किया गया और विशेषज्ञों ने उन्हें उचित परामर्श देने के साथ दवाइयां और चश्मे मुफ्त में उपलब्ध कराए। चिकित्सा सेवा पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर राहत की मुस्कान देखने को मिली। दिव्यांग व्यक्तियों को भी शिविर तक पहुंचाने में समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, उन्होंने उन्हें गोद में उठाकर शिविर तक लाया और उनकी चिकित्सीय जांच करवाई।

यह शिविर स्थानीय समाजसेवियों उदय सिंह और जितेंद्र सिंह अनु के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान ब्रजनाथ सिंह, संतोष सिंह, कन्हैया सिंह, अभिषेक सिंह, अनुज जिला अध्यक्ष, अमित सिंह, लोकेश पासी (प्रदेश अध्यक्ष लाखन आर्मी), आकाश सिंह (भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार, बनीकोडर तृतीय), राजकुमार सिंह और राजकुमार यादव शामिल हुए। इस शिविर ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे ग्रामीण जनों के बीच चिकित्सा सेवा की पहुंच और सुविधाओं की अहमियत को समझने में सहायता मिली।

ये भी पढ़े  : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर यूपी सरकार की पहली प्रतिक्रिया : फैसले का किया स्वागत, बोले- यह आदेश दिल्ली के संदर्भ में...

Also Read

प्रेम प्रसंग के चलते राजकुमार निषाद की हत्या, पुलिस ने महिला और युवक को गिरफ्तार किया

14 Nov 2024 09:02 PM

अयोध्या Ayodhya News : प्रेम प्रसंग के चलते राजकुमार निषाद की हत्या, पुलिस ने महिला और युवक को गिरफ्तार किया

नौ महीने बाद कोतवाली पुलिस ने गायब युवक मामले में खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया... और पढ़ें