Ayodhya News : अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मुख्यमंत्री योगी बोले सभी भक्तों को करायेंगे रामलला के दर्शन 

अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मुख्यमंत्री योगी बोले सभी भक्तों को करायेंगे रामलला के दर्शन 
Uttar pradesh times | अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Jan 24, 2024 17:04

बुधवार को मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे राम भक्तों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करायें जायेंगे। 

Jan 24, 2024 17:04

Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण के जरिए अयोध्या की व्यवस्था का जायजा लिया था। बुधवार को मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे राम भक्तों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करायें जायेंगे। 

दर्शन की व्यवस्था कराना हमारा कर्तव्य
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अयोध्याधाम में आस्था का जनसमुद्र देखा जा सकता है। पूरे देश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। हर कोई अपने आराध्य प्रभु के दर्शन का पुण्य लाभ चाहता है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन स्वाभाविक है। ऐसी परिस्थितियों में हर श्रद्धालु की सुरक्षा, सुविधा व सुगम दर्शन की व्यवस्था कराना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन व्यवस्था की अपडेट ली है। प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का इंतजाम कराया। डीजी (एलएंडओ) प्रशांत कुमार ने प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के साथ सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया और अयोध्या में भक्तों की व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित की।

कतार में खड़े कर कराएं दर्शन 
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कतार में खड़े कर सभी श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाएं, जिससे की भीड़ न लगे। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल,व्हीलचेयर, जूट मैटिंग और अलाव के इंतजाम किए जाए। अयोध्या के प्रमुख पथ राम भजनों से गूंजती रहनी चाहिए। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार मर्यादित होना चाहिए। 

माहौल खराब करने वालों पर रहेगी नजर 
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही भड़काऊ गीत बजाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। 

Also Read

चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के लाइनमैन से मारपीट, जेई से धक्का-मुक्की...

25 Dec 2024 01:07 PM

अयोध्या Ayodhya News : चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के लाइनमैन से मारपीट, जेई से धक्का-मुक्की...

बिजली चेकिंग में निकले अवर अभियंता और लाइनमैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन ने रौनाही थाने में एक परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत कुल... और पढ़ें