सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया ने युवाओं में काफी उत्साह पैदा किया है। पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद थी, लेकिन केवल 986 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। बुधवार को भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन की शुरुआत हुई, जिसमें तकनीकी श्रेणी के उम्मीदवारों ने भाग लिया।
अग्निवीर भर्ती में उमड़े युवा : दूसरे दिन तकनीकी श्रेणी के उम्मीदवार ले रहे भाग, पश्चिमी यूपी के 13 जिलों के युवाओं में दिखा जोश
Dec 25, 2024 23:51
Dec 25, 2024 23:51
दूसरे दिन सड़कों पर उमड़ा युवाओं का हुजूम
भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन, सेना के जवानों ने स्टेडियम के पास बैरिकेडिंग कर प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया। सेना द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, रोजाना 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहले दिन की तरह, युवाओं को 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ी। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण और मेडिकल जांच के अगले चरणों से गुजरना होगा।
तीन से पांच जनवरी तक होगा मेडिकल परीक्षण
मेरठ में आर्मी भर्ती के डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया कि 1600 मीटर की दौड़ स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर चार राउंड में पूरी कराई जा रही है। दौड़ में सफल होने वाले उम्मीदवारों का तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल परीक्षण होगा।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती
भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 182 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इनमें दो सीओ, 18 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर शामिल रहे। ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया।
भर्ती में शामिल जिलों की सूची
भर्ती में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के युवाओं ने भाग लिया।
एंट्री और सुरक्षा व्यवस्था
अभ्यर्थियों को अंबाला रोड पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय के पास से प्रवेश कराया गया। एंट्री पॉइंट पर सीओ, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और 12 कांस्टेबलों की ड्यूटी रही। शहर के अन्य प्रमुख स्थानों जैसे आईसीआईसीआई बैंक, रेलवे स्टेशन, गांधी पार्क, रोडवेज बस अड्डा और कांशीराम बस स्टैंड पर भी पुलिस तैनात की गई।
डॉक्यूमेंट्स की अनिवार्यता
डायरेक्टर कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेज लाने होंगे:
- 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट।
- ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले उम्मीदवार 9वीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12वीं पास होने का गजट नोटिफिकेशन।
- अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 8वीं पास सर्टिफिकेट, जो बीईओ या डीईओ से प्रमाणित हो।
- डोमिसाइल और जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
- अविवाहित प्रमाण पत्र, जो ग्राम प्रधान या नगर निगम से जारी हो
Also Read
25 Dec 2024 04:42 PM
मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना क्षेत्र में हाल ही में एक दबंगों द्वारा ढहाई गई 150 साल पुरानी मजार के पुनर्निर्माण का काम बुधवार को शुरू हो गया है... और पढ़ें