advertisements
advertisements

Ayodhya News : लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे झाड़ियों में लगी आग, एक शव भी साथ में जलता रहा, मचा हड़कंप

लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे झाड़ियों में लगी आग, एक शव भी साथ में जलता रहा, मचा हड़कंप
UPT | लखनऊ-अयोध्या हाइवे किनारे झाड़ी में लगी आग में दिखा जलता शव।

May 02, 2024 20:36

रौनाही थाना क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग-27 पर दिन दहाड़े फोरलेन के किनारे जुबेरगंज पशु बाजार से कुछ दूर पश्चिम एक युवक का शव पत्तियों से भरी झाड़ी में जलता दिखाई पड़ा...

May 02, 2024 20:36

Short Highlights
  • अज्ञात शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
  • दुर्घटना के चलते शव उछल कर जलती झाड़ी में पहुंच गया : एसओ
Ayodhya News : रौनाही थाना क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग-27 पर दिन दहाड़े फोरलेन के किनारे जुबेरगंज पशु बाजार से कुछ  दूर पश्चिम एक युवक का शव पत्तियों से भरी झाड़ी में जलता दिखाई पड़ा। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की लाश पूरी तरह जल चुकी थी। जल जाने के बाद पहचान हो पाना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू करने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाकया गुरुवार दोपहर बाद सामने आया है। इस घटना में मारे गए लगभग 30 वर्षीय युवक का शव  जलकर डरावना हो गया।हाइवे के किनारे की झाड़ी भी लगभग 200 मीटर तक जल गयी । संदिग्ध हालात में जले इस युवक को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। 

वाहन से दुर्घटना के बाद उछल कर शव झाड़ियों में फंसा : पुलिस
रौनाही पुलिस इसे किसी वाहन से हुई सड़क दुर्घटना के बाद उछल कर युवक को झाड़ियों तक पहुंचना मान रही है। आग लगने का कारण भी आसपास की दुकानों से फेंकी गई राख से निकली चिंगारी को बताकर आसपास के जनमानस की आशंका को दरकिनार कर रही है। जिनकी आशंका किसी वाहन से लाकर फेंके और जलाए जाने की है।तुरंत मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनुराग पाठक सहित पुलिस कर्मियों ने जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दिन दहाड़े हत्या कर शव फेंकने और जलाने का दुस्साहस कर पाना आसान नहीं है। युवक दुर्घटना का शिकार हो सकता है। इसके कारण उछल कर झाड़ियों तक पहुंचा और फेंकी गई राख आदि की चिंगारी से आग लग गयी । जल जाने से पहचान नहीं हो पा रही है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शायद कुछ घटना को लेकर खुलासा हो सके।

Also Read

इस सीट से सभी पार्टियों ने चखा है जीत का स्वाद, अबकी बार किसके होंगे खट्टे दांत

19 May 2024 08:14 PM

बाराबंकी बाराबंकी में 2024 का मुकाबला दिलचस्प : इस सीट से सभी पार्टियों ने चखा है जीत का स्वाद, अबकी बार किसके होंगे खट्टे दांत

बाराबंकी लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव दिलचस्त और रोचक होने जा रहे हैं। इस सीट से सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत का स्वाद चखा है। इस बार देखना है कि इस सीट से कौन जीत का परचम लहराता है और किसके... और पढ़ें