भगवान श्रीराम लला के 75 वें प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को कलश समर्पण से शुरू होगा। प्राकट्य महोत्सव का प्रथम निमंत्रण श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी को...
अयोध्या में प्राकट्य महोत्सव : श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी को दिया गया प्रथम निमंत्रण
Jan 03, 2024 14:38
Jan 03, 2024 14:38
परंपरा 75 वर्ष से निरंतर चली आ रही
श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मर्षि रामविलास दास वेदांती की अध्यक्षता में प्राकट्य महोत्सव का प्रथम निमंत्रण श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास को दिया गया। संयुक्त मंत्री महंत जयरामदास ने बताया कि यह परंपरा 75 वर्ष से निरंतर चली आ रही है। हर परिस्थितियों में समिति के पदाधिकारियों ने रामलाल के प्राकट्य महोत्सव मनाया। श्रीराम जन्मभूमि पर जुलाई 2005 में आतंकवादी हमला हुआ इसके पूर्व हम लोग मंदिर परिसर में ही हवन पूजन के साथ कलश स्थापना करते थे। तमाम बंदिशें के बाद हवन पूजन परिसर के बाहर होने लगा, लेकिन कलश स्थापना आज भी भगवान के गर्भगृह में ही होता है और 3 दिन पूजन के बाद पूजित कलश की शोभायात्रा निकाली जाती है। कार्यक्रम में अयोध्या के पूज्य साधु संत, आम जनमानस, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसर शामिल होते हैं।
14 जनवरी को निकाली जाएगी शोभायात्रा
समिति के महामंत्री अच्युत शंकर शुक्ल ने बुधवार को बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 12 जनवरी को कलश समर्पण के साथ होगा। 14 जनवरी को 2 बजे दिन में क्षीरेश्वर नाथ के सामने से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए क्षीरेश्वर नाथ पहुंचेगी। जहां हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। भगवान को निमंत्रण समर्पण के लिए मुख्य रूप से महंत जनार्दन दास, महंत सत्येंद्र दास, वेदांती वशिष्ठ पीठाधीश्वर, महंत राघवेश दास, महंत मनीष दास, स्वामी गया शरण के साथ पुजारी राजेश चौबे और प्रदीप दास आदि उपस्थित रहे।
Also Read
20 Dec 2024 09:19 PM
खेत से देर शाम घर लौट रहे बुजुर्ग किसान को गड़ासे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के.... और पढ़ें