हरियाणा प्रान्त के फतेहाबाद जिले में स्थित भूना के रामकृष्ण कला मंच के पदाधिकारियों की टोली भी अयोध्या पहुंची और अपने ईष्ट का दर्शन कर उपहार स्वरूप रामलला के लिए चांदी की चरण पादुकाएं भेंट की
राम मंदिर में उपहार देने का सिलसिला जारी : अयोध्या पहुंचे हरियाणा के भक्त, रामलला को भेंट की चांदी की पादुका
Dec 01, 2024 18:02
Dec 01, 2024 18:02
Ayodhya News : भगवान राम जन्मभूमि परिसर में बने भव्य मंदिर में प्रवेश से पहले ही भक्तों द्वारा उपहार देने का सिलसिला जारी है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद तो उपहार देने वालों की संख्या और भी बढ़ गई है। ये उपहार किसी प्रकार के साधारण नहीं, बल्कि सोने, चांदी, हीरे और अन्य महंगे धातुओं से बने होते हैं। इस दौरान, प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर भी हर दिन भक्तों द्वारा कोई न कोई उपहार दिया जा रहा है। रविवार को हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले के भूना स्थित रामकृष्ण कला मंच के पदाधिकारियों का एक दल अयोध्या पहुंचा और रामलला के दर्शन कर उपहार स्वरूप चांदी की चरण पादुका अर्पित की।
रामलला को भेंट की चांदी की पादुका
भगवान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र, अयोध्या से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना स्थित रामकृष्ण कला मंच के पदाधिकारी आगामी प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर रामलला के लिए चांदी की चरण पादुका लेकर आए। उन्होंने यह पादुका कारसेवक पुरम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के शिविर कार्यालय में जाकर उन्हें सौंपी।
सनातन धर्म को मजबूती देने के लिए कार्यक्रम
मंच के प्रधान हरविंदर कुमार ने बताया कि उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों में न तो अभिनय करने के लिए किराए पर लोग लाए जाते हैं, न ही फिल्मी या अश्लील गानों का प्रयोग किया जाता है। उनके कार्यक्रमों में केवल सनातन धर्म को मजबूत करने वाले विषयों पर मंचन होता है। मंच के सदस्य और पदाधिकारी ही इन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। अयोध्या चरण पादुका अर्पित करने वाली टोली में उपप्रधान संजीव कुमार, निर्देशक सुरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार आदि भी शामिल थे।
Also Read
4 Dec 2024 11:39 AM
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने कानपुर से गोंडा जा रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसे में परिचालक की मौत हो गई, जबकि चालक और यात्री सुरक्षित हैं। और पढ़ें