खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटे पहले 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं।
Holi Festival : खाकी वाले गुरु जी ने वंचित वर्ग के बच्चों में बांटे पिचकारी, गुलाल और गुझिया
Mar 23, 2024 17:19
Mar 23, 2024 17:19
- सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को खाकी वाले गुरु जी कहते हैं गरीबों के बच्चे
- भिक्षावृत्ति से जुड़े मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की चलाते हैं मुहिम
खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटे पहले 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह भी जुड़ी हैं।
होली पर्व का किया आयोजन
शनिवार को अपना स्कूल में होली पर्व का आयोजन किया। अयोध्या के समाजसेवियों की टीम ने रंग, अबीर, गुलाल, गुझिया, पिचकारी, गुब्बारा, बिस्कुट, फल आदि लेकर बच्चों में वितरित किया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अपना स्कूल सामान लेकर पहुंचे अतिथियों में लोको पायलट राजन यादव, न्यायालय लिपिक शिल्पी चौरसिया, स्टेनो धीरज श्रीवास्तव, अधिवक्ता विनोद पांडेय, अध्यापिका रचना श्रीवास्तव, लोको पायलट अमन यादव, न्यायालय लिपिक अंकिता केसरवानी रहीं। अपना स्कूल के बच्चों ने 'गुरुजी आए फूल खिले, फूल खिले' गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी ने सभी को होली की बधाई देने के साथ आभार व्यक्त किया। बच्चे भी खुश होकर होली खेलते हुए घर गए।
Also Read
23 Nov 2024 06:10 PM
मन्दिर के दूसरे तल और शिखर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र शनिवार को अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें