अमेठी हत्याकांड : शिक्षक सुनील कुमार के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री, सरकार की तरफ से की आर्थिक मदद

शिक्षक सुनील कुमार के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री, सरकार की तरफ से की आर्थिक मदद
UPT | शिक्षक सुनील कुमार के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री

Oct 07, 2024 01:27

अमेठी में शिक्षक रहे स्व. सुनील कुमार के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद के तौर पर पांच लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। सीएम के निर्देश...

Oct 07, 2024 01:27

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभारी मंत्री ने ऊंचाहार विधायक संग की पीड़ित परिवार से मुलाकात
  • पीड़ित को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख, पांच बीघा भूमि का पट्टा आवंटन, मुख्यमंत्री आवास सहित 33 लाख की सहायता राशि
Raebareli News : अमेठी में शिक्षक रहे स्व. सुनील कुमार के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद के तौर पर पांच लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। सीएम के निर्देश पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने शिक्षक के परिजनों से सुदामापुर गांव में मुलाकात की और साथ ही उनको पूरा आश्वासन दिया कि सरकार आपके साथ इस दुःख की घड़ी में साथ खड़ी है। यहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानते हुए सांत्वना दी और परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पूरा न्याय दिलाया जाएगा।



33 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया
पीड़ित परिवार के परिजनों को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख की राशि, पांच बीघे भूमि पट्टा आवंटन सहित 33 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनका निर्देश है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए।

अभियुक्त को किया गिरफ्तार
विधायक ऊंचाहार मनोज पांडे ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा। क्षेत्र का विधायक होने के नाते पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में पूरा सहयोग रहेगा। सरकार और प्रशासन इस पूरे प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर रही है। इस घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका सहयोग देने वालों पर भी पुलिस प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

सीएचसी में हुआ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव, कुछ ही देर बाद नवजात की मौत, एसपी ने दिए ये आदेश

7 Oct 2024 01:58 AM

हरदोई Hardoi News : सीएचसी में हुआ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव, कुछ ही देर बाद नवजात की मौत, एसपी ने दिए ये आदेश

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने प्रसव के बाद बेटे को जन्म दिया। हालांकि जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात बेटे की मौत हो गई। नाबालिग के पिता की सूचना पर... और पढ़ें