Ayodhya News : हिमाचल के राज्यपाल बोले- भारत की सांस्कृतिक धारा के नायक हैं भगवान राम...

हिमाचल के राज्यपाल बोले- भारत की सांस्कृतिक धारा के नायक हैं भगवान राम...
UPT | भगवान श्रीराम का दर्शन करते हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला।

Jan 18, 2025 14:20

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। वह यहां रामलला का दर्शन करने व एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं। परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे राज्यपाल को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया...

Jan 18, 2025 14:20

Short Highlights
  • रामलला का दर्शन पूजन कर राष्ट्रोन्नति और शांति की कामना की।
  • सर्किट हाउस में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।

Ayodhya News : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। वह यहां रामलला का दर्शन करने व एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं। परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे राज्यपाल को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अयोध्या आने की सबकी इच्छा होती है
सर्किट हाउस में पत्रकारों से सामान्य बातचीत में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि अयोध्या आने की सब की इच्छा होती है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से यह नगरी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र तौर पर लोगों को आकर्षित कर रही है। लोगों को अयोध्या आना चाहिए। मैं भी अयोध्या आता रहता हूं। कहा कि भगवान राम इस राष्ट्र के सांस्कृतिक धारा के नायक हैं। महाकुंभ की तैयारी को लेकर राज्यपाल ने कहा कि 144 वर्ष के बाद महाकुंभ का दुर्लभतम संयोग आया है। स्वाभाविक है, सबकी उत्सुकता है आने की। क्योंकि अगला कुंभ कौन देख पाएगा। हर कोई इस महाकुंभ में भाग लेकर अपने आप को पुण्य का भागीदार बना रहा है।

सपा प्रमुख के बयानों पर तंज
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के महाकुंभ पर गणना को लेकर सवाल उठाने पर कहा कि पार्लियामेंट के बाहर और पार्लियामेंट के अंदर लोग इसी प्रकार के चाइना के गणना को सही मान लेते हैं। जब हिंदुस्तान में गणना होती है तो उनको लगता है, गलत दिखाया जा रहा है। बगैर नाम लिए शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जो लोग इस प्रकार का कमेंट करते हैं कि लोग अपना पाप धोने के लिए जा रहे हैं, लोग तो वहां जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे, लेकिन वे लोग हमेशा पापी बने रहेंगे।

Also Read

नए डीएम ने पदभार संभाला, यूपीएससी 2015 बैच के टॉपरों में शुमार हैं शशांक त्रिपाठी..

18 Jan 2025 04:04 PM

बाराबंकी Barabanki News : नए डीएम ने पदभार संभाला, यूपीएससी 2015 बैच के टॉपरों में शुमार हैं शशांक त्रिपाठी..

आईएएस तबादलों की सूची में यूपीएससी 2015 के टॉपरों में रहे शशांक त्रिपाठी को नए जिलाधिकारी के रूप में तैनाती मिली है। उन्होंने बाराबंकी में चार्ज लिया है। चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं... और पढ़ें