अयोध्या जिले में 273-मिल्कीपुर विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला अधिकारी ने बताया कि प्रेक्षकों की नियुक्ति पूरी हो गई है। नवीन (एसएल.आईएएस) को प्रेक्षक बनाया गया, साथ ही राघवेन्द्र सिंह, सौरभ श्रीवास्तव और दिनेश कुमार सिंह को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मिल्कीपुर उपचुनाव : प्रेक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को दिया अंतिम रूप, प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी जोर पकड़ने लगी
Jan 15, 2025 20:04
Jan 15, 2025 20:04
Ayodhya News : अयोध्या जिले में 273-मिल्कीपुर (अ.जा.) विधानसभा के उप निर्वाचन के लिए चुनाव अपनी गति पकड़ चुका है। जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने उपचुनाव के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी जोर पकड़ने लगी है।
नियुक्त किए गए नए प्रेक्षक और सहयोगी अधिकारी
प्रेक्षकों की तैनाती के साथ-साथ उन्हें सहायक अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। इन प्रेक्षकों का मुख्य कार्य चुनाव के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था की निगरानी करना होगा। इस क्रम में, नवीन (एसएल.आईएएस) को एक प्रेक्षक के तौर पर तैनात किया गया है, जबकि खनन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह को लाईजनिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही, सौरभ श्रीवास्तव और दिनेश कुमार सिंह को आशुलिपिक और कम्प्यूटर सहायक की जिम्मेदारी दी गई है।
दूसरी टीम में प्रेक्षक चैतन्य रवीन्द्र मांडलिक (आईपीएस) की भूमिका अहम होगी, जिनके साथ प्रकाश यादव, उपायुक्त राज्य कर (विविध अनुशासन) को लाईजनिंग ऑफिसर के तौर पर तैनात किया गया है। मांडलिक और यादव के साथ मनोज कुमार और आदित्य प्रकाश सिंह को आशुलिपिक और कम्प्यूटर सहायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, शान बाशा एम. की प्रेक्षक टीम में नरेन्द्र प्रताप सिंह, लेखाधिकारी नगर निगम को लाईजनिंग ऑफिसर की भूमिका में नियुक्त किया गया है, साथ ही गणेश शंकर और संतोष कुमार मौर्या को आशुलिपिक और कम्प्यूटर सहायक के रूप में तैनात किया गया है।
इन प्रेक्षकों के समर्पण और कार्यों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को बिना किसी रुकावट के संचालित किया जाएगा, जहां प्रेक्षक पुलिस अधिकारियों की सुविधा और व्यवस्थाओं का ध्यान रखेंगे।
नामांकन प्रक्रिया में बढ़ी हलचल
विधानसभा उपचुनाव 2025 की नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है, और बुधवार 15 जनवरी को तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन की प्रक्रिया में जो मुख्य बदलाव हुआ है, वह यह है कि दोनों निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने सेट के साथ नामांकन करने पहुंचे हैं, जो चुनावी हलचल को और तेज कर रहा है। अब तक कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, लेकिन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
सभी की नजरें 17 जनवरी पर
इस उपचुनाव में सभी की नजरें 17 जनवरी पर हैं, जब नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाएगी और चुनावी समर की शुरुआत होगी। इसके साथ ही पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच मुकाबला भी तेज हो जाएगा। चुनाव की प्रक्रिया में हर एक कदम पर प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन न हो और जनता का विश्वास मजबूत बने।
ये भी पढ़े : दिल्ली में घना कोहरा : 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी, 26 ट्रेनें लेट, यूपी की इन सेवाओं पर भी पड़ा असर
Also Read
15 Jan 2025 07:44 PM
बाराबंकी के कस्बा रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद में जर्जर मकान की छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अनीश को मलबे से निकाला, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। और पढ़ें