अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 17 जनवरी 2025 तक चलेगी। मतदान पांच फरवरी 2025 को होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी।
मिल्कीपुर उपचुनाव : आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 17 जनवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे पर्चे
Jan 10, 2025 12:00
Jan 10, 2025 12:00
चुनाव प्रक्रिया का शेड्यूल
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि उपचुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी हुई थी। इसके बाद से 11 जनवरी से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है। मतदान पांच फरवरी 2025 को होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी।
नामांकन स्थल और तैयारियां
नामांकन प्रक्रिया के लिए एडीएम (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय कक्ष को आवंटित किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है। इस मार्ग पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नामांकन स्थल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के लिए अलग से टीम नियुक्त की गई है, जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी।
निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी
नामांकन प्रक्रिया की देखरेख निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी करेंगे। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया भी इसी स्थल पर पूरी होगी। कलेक्ट्रेट में आने और जाने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष रूट तय किया गया है, ताकि अव्यवस्था न हो। सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं । केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार, प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जाएगी।
क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती और प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र को चार जोन और 41 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनकी जिम्मेदारियों पर तैनात कर दिया गया है और उनके लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। इसके अलावा चुनाव में शामिल सभी अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें उन्हें चुनावी प्रक्रिया, उनकी जिम्मेदारियों और आचार संहिता से संबंधित निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक कर चुनावी नियमों की जानकारी साझा की जाएगी।
4811 नए मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में कुल 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। जिसमें से 01 लाख 92 हजार 984 पुरुष और 01 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाताओं के साथ कुल 07 थर्ड जेंडर भी वोट करेंगे। इस बार मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थलों पर लोग वोट कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र में रहेंगे। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध है।
Also Read
10 Jan 2025 04:07 PM
अयोध्या में आगामी महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मंडलायुक्त गौरव दयाल और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने टेंट सिटी और अन्य आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 13 जनवरी ... और पढ़ें