अयोध्या में आगामी महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मंडलायुक्त गौरव दयाल और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने टेंट सिटी और अन्य आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 13 जनवरी से पहले इन व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
महाकुंभ 2025 की तैयारियां : अयोध्या में टेंट सिटी और आश्रम स्थल तैयार, मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
Jan 10, 2025 16:34
Jan 10, 2025 16:34
टेंट सिटी की विस्तृत योजना
उदया तिराहे के पास लगभग साढ़े पांच एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही टेंट सिटी में करीब चार हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस टेंट सिटी में खाने-पीने की व्यवस्था, सफाई, पार्किंग और सुरक्षा जैसी सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 13 जनवरी से पहले इस स्थल की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
आश्रय स्थल और अन्य व्यवस्थाएं
इसके अलावा, बालू घाट तिराहे और स्फटिक शिला के पास दो अन्य आश्रम स्थलों पर भी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इन स्थलों पर क्रमशः दो हजार और एक हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की क्षमता वाली टेंट सिटी बनाई जाएगी। इन आश्रय स्थलों में आरामदायक रुकने के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
सुरक्षा और साफ-सफाई
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंडलायुक्त ने इस दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की बात कही और कहा कि नगर निगम और संबंधित एजेंसियाँ आपस में मिलकर कूड़े की सफाई और अन्य बुनियादी सेवाओं की बेहतर व्यवस्था करें। साथ ही, टेंट सिटी में हल्की (वार्म) लाइटों का उपयोग किया जाएगा ताकि रात के समय श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी
महाकुंभ के दौरान अयोध्या में सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक वातावरण मिले।
Also Read
10 Jan 2025 05:25 PM
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन नामांकन स्थल पर सन्नाटा देखा गया... और पढ़ें