मंच पर बुधवार को "कबीर के राम और गुरुनानक के राम " शीर्षक के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Ayodhya News : अयोध्या में कबीर के राम और गुरुनानक के राम पर बही निर्गुण बयार
Jan 24, 2024 19:35
Jan 24, 2024 19:35
महिला ग्रंथियों की दल ने दी प्रस्तुति
श्री राम सांस्कृतिक संकुल मंच पर महंत रामचंद्र साहेब चौरी चौरा गोरखपुर की टीम ने संत कबीर और अन्य निर्गुण, सखी, रमैनी का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया। टांडा से पधारी महिला ग्रंथियों की दल ने गुरुनानक की राम आधारित रचनाओं को प्रस्तुति किया। इस दौरान भक्ति की गंगा में श्रद्धालु गोते लगाते रहे। मंच पर 25 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
Also Read
25 Dec 2024 01:07 PM
बिजली चेकिंग में निकले अवर अभियंता और लाइनमैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन ने रौनाही थाने में एक परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत कुल... और पढ़ें