विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए तिथि विस्तारित की गई है। उक्त से संबंधित छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
Ayodhya News : अवध यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं के लिए 25 अप्रैल तक भरे जाएंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म
Apr 18, 2024 22:17
Apr 18, 2024 22:17
- पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 15 अप्रैल तक निर्धारित किया था समय
- 27 तक महाविद्यालयों के विद्यार्थी संशोधन के साथ करा सकते हैं सत्यापन
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए तिथि विस्तारित की गई है। उक्त से संबंधित छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 26 अप्रैल तक छात्रों को अपना परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। वहीं 27 अप्रैल तक महाविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म को संसोधन के साथ सत्यापित करना होगा। इसके बाद महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों की सत्यापित सूची परीक्षा विभाग में जमा करना होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा फार्म संबंधित सूचना से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।
Also Read
18 Dec 2024 12:59 PM
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा घेराव करने लखनऊ जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाराबंकी पुलिस ने बाराबंकी में ही रोका लिया। मंगलवार की रात से ही बाराबंकी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। बुधवार की... और पढ़ें