कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा घेराव करने लखनऊ जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाराबंकी पुलिस ने बाराबंकी में ही रोका लिया। मंगलवार की रात से ही बाराबंकी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। बुधवार की...
Barabanki News : विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, हाउस अरेस्ट किया
Dec 18, 2024 15:06
Dec 18, 2024 15:06
सांसद के आवास पर सुबह से पुलिस बल
अहमदपुर टोल प्लाजा पर जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस नेताओं को रोक लिया। पुलिस ने कांग्रेसियों की गाड़ियों की जांच की। इस दौरान विधानसभा घेराव के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया के आवास पर भी सुबह से भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने यह कदम इस उद्देश्य से उठाया कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना न हो सके। सूत्रों के अनुसार, जिले में कई कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है।
पुलिस और नेताओं की दलीलें
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था भंग करने की स्थिति पैदा न हो। वहीं, कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में हो रहे विधानसभा घेराव को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले रही है।
Also Read
18 Dec 2024 05:08 PM
विधानसभा घेराव कार्यक्रम में जा रहे जिले के कांग्रेसियों को पुलिस ने जगह-जगह रोक कर हिरासत में ले लिया। नेताओं ने इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया जताई... और पढ़ें