भक्तों के लिए नई सुविधा : दूरदर्शन पर होगा रामलला की आरती का लाइव प्रसारण, मंगलवार को किया ट्रायल

दूरदर्शन पर होगा रामलला की आरती का लाइव प्रसारण, मंगलवार को किया ट्रायल
UPT | रामलला की आरती

Mar 13, 2024 15:42

दूरदर्शन रोज सुबह 6:15 बजे अयोध्या में राम मंदिर से दैनिक आरती का प्रसारण करेगा। इसका शुभारंभ मंगलवार से हो गया...

Mar 13, 2024 15:42

Ayodhya News : राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामलला भक्तों को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल,  राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामलला भक्तों को एक नई सुविधा प्रदान की गई है। जिसके चलते भक्त घर बैठे हर दिन अयोध्या से रामलला की आरती का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर देख सकते हैं। दूरदर्शन रोज सुबह 6:15 बजे अयोध्या में राम मंदिर से दैनिक आरती का प्रसारण करेगा। इसका शुभारंभ मंगलवार से हो गया है।

भारी भीड़ के चलते उठाया कदम
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से ही राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया था। मंदिर खुलते ही रामलला के दर्शन को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रामलला के दरबार में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना डेढ़ से दो लाख भक्त रामलला के दर्शन के लिए आ रहे थे। जिसके चलते राम मंदिर ट्रस्ट ने ये फैसला लिया है।

श्रृंगार आरती के लाइव प्रसारण
अयोध्या से सुबह 6:15 बजे होने वाली श्रृंगार आरती के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। दूरदर्शन ने मंगलवार को पहले दिन इसका ट्रायल किया है। बुधवार से रोजाना लाइव प्रसारण की सुविधा सुचारू रूप चलने लगी। 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक लगभग 75 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

राम मंदिर के ट्रस्टी ने दी जानकारी
राम मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि भक्तों के लिए रामलला की श्रृंगार आरती का लाइव प्रसारण दूरदर्शन की ओर से शुरू कर दिया गया है । बहुत जल्दी रामलला की संध्या आरती के भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।

Also Read

चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के लाइनमैन से मारपीट, जेई से धक्का-मुक्की...

25 Dec 2024 01:07 PM

अयोध्या Ayodhya News : चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के लाइनमैन से मारपीट, जेई से धक्का-मुक्की...

बिजली चेकिंग में निकले अवर अभियंता और लाइनमैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन ने रौनाही थाने में एक परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत कुल... और पढ़ें