देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर खुद नजर रख रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर सीएम अयोध्या पहुंचे और अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की।
अयोध्या के लिए बड़ा फैसला : Vvip दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे तीन नए द्वार, आम भक्तों को दर्शन में दिक्कत नहीं होगी
Jan 29, 2024 21:37
Jan 29, 2024 21:37
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर खुद नजर रख रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर सीएम अयोध्या पहुंचे और अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की।
मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पहुंचे हनुमानगढ़ी
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। दर्शन पूजन किया जहां पर हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास, राजू दास, हेमंत दास व अन्य संतजनों ने उनका स्वागत किया। हनुमान गढ़ी के बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर दर्शन किया।जहां पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पुजारी महंत सतेंद्र दास, ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, डॉ अनिल मिश्र, गोपाल राव सहित अन्य ने स्वागत किया। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के विभिन्न स्थलों, परिसर और दर्शन मार्गो का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान श्री राम जन्मभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने व्यवस्था से कराया अवगत
इस दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन के लिए किये गए प्रबंधों के सम्बंध में अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री दो घंटे रहे अयोध्या में
मुख्यमंत्री ने प्रशासन व ट्रस्ट के साथ समीक्षा बैठक कर आगामी दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा बैठक मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम में की।सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। करीब 2 घंटे के कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
Also Read
25 Dec 2024 01:07 PM
बिजली चेकिंग में निकले अवर अभियंता और लाइनमैन से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन ने रौनाही थाने में एक परिवार के लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत कुल... और पढ़ें